अमेरिका में महज एक कर्मचारी की गलती से हुई प्लाइट इमरजेंसी, जानिए क्या है पूरा मामला

वाशिंगटन, 20 जनवरी (हि.स.)। संयुक्त राज्य अमेरिका में 11 जनवरी को हवाई सेवाओं (फ्लाइट इमरजेंसी) के ठप होने की वजह का खुलासा हो गया है। अमेरिका के फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए)) ने गुरुवार को एक बयान में कहा है कि एक अनुबंधित कर्मचारी की गलती की वजह से पूरे कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आई। इस वजह से पूरे देश में 11 हजार से ज्यादा हवाई सेवाओं को या तो स्थगित करना पड़ा या फिर विमानों ने देरी से उड़ान भरी।

एफएए ने साफ किया है कि जांच में साइबर अटैक के सबूत नहीं मिले हैं। इस अनुबंधित कर्मचारी ने अनजाने में लाइव प्राइमरी डाटाबेस और बैकअप डाटाबेस को सिंक्रोनाइज करने के चक्कर में कुछ फाइल डिलीट कर दीं। इससे कंप्यूटर सिस्टम में खराबी आई।

एफएएस ने कहा है कि फेडेरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन के कार्यकारी प्रबंधक बिली नोलन शुक्रवार को देश के सांसदों और एफएए स्टाफ के साथ वर्चुअल मीटिंग में घटना के बारे में पूरी जानकारी देंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें