‘आईपैड मिनी प्रो’ में 5G कनेक्टिविटी देगी ऐपल, इसी साल हो सकता है लॉन्च

ऐपल नेक्स्ट जेनरेशन आईपैड मिनी जल्द लॉन्च कर सकती है और इससे जुड़े लीक्स सामने आए हैं।नए आईपैड मिनी मॉडल्स को कंपनी पतले बेजल्स और 5G कनेक्टिविटी के साथ लेकर आएगी।ऐपल आईपैड मिनी मॉडल को छोटे हाथों से इस्तेमाल करने और ट्रैवलिंग के दौरान बेहतर अनुभव देने के लिए डिजाइन कर रही है।बता दें, कंपनी ने 2020 में नया आईपैड मिनी मॉडल लॉन्च नहीं किया और लेटेस्ट मॉडल 2019 में मार्केट में उतारा गया था।

नए आईपैड प्रो जैसा होगा डिजाइन

साउथ कोरियन ब्लॉग नावेर से @hwagmh01 नाम के लीक्सटर ने नए आईपैड मिनी से जुड़ी जानकारी शेयर की है और बताया है कि नए वर्जन को आईपैड मिनी प्रो कहा जा सकता है।लीक्स की मानें तो पतले बैजल्स के साथ इसका डिजाइन हाल ही में लॉन्च हुए आईपैड प्रो मॉडल्स जैसा हो सकता है।रिपोर्ट में कहा गया है कि नए आईपैड मिनी मॉडल को कंपनी सभी नए डिवाइसेज की तरह 5G कनेक्टिविटी के साथ लाएगी।लॉन्च

2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च की उम्मीद

नए आईपैड मिनी मॉडल के लॉन्च की उम्मीद इस साल की दूसरी छमाही में की जा रही है और ऐपल एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने ऐसे संकेत दिए हैं।कुओ ने इससे पहले बताया था कि नई आईपैड रेंज में 9 इंच का डिस्प्ले मिल सकता है और यह आईपैड एयर के छोटे वेरियंट जैसा दिखेगा।पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया है कि नए आईपैड मिनी में कंपनी साइड बटन के साथ ही टच ID का इंटीग्रेशन कर सकती है।फीचर्स

इतना होगा डिवाइस का स्क्रीन साइज

नए आईपैड मिनी प्रो का डिस्प्ले साइज 8.4 इंच होने की बात पिछली रिपोर्ट्स में कही गई है।ऐपल इस मॉडल को बेहतर कैमरा सेंसर्स के अलावा नए चिपसेट के साथ बेहतर परफॉर्मेंस का वादा करते हुए ला सकती है।पिछले पांचवी जेनरेशन आईपैड मॉडल में 7.9 इंच डिस्प्ले के साथ ऐपल का A12 बायोनिक चिप मिलता है।नए आईपैड मिनी प्रो को कंपनी सिल्वर और ग्रे कलर्स में ला सकती है।रेंडर्स

इन-स्क्रीन टच ID का विकल्प

नए डिवाइस के कुछ रेंडर्स में कहा गया है कि नेक्स्ट-जेनरेशन आईपैड मिनी में पिनहोल कैमरा मिल सकता है।इसके अलावा इन-स्क्रीन टच ID का जिक्र भी बार-बार किया जा रहा है लेकिन हालिया रिपोर्ट्स इस फीचर को नकारती हैं।आईपैड मिनी प्रो में A14 बायोनिक चिप मिल सकता है, जो आईपैड एयर की चौथी जेनरेशन में दिया गया है।नए डिवाइस की शुरुआती कीमत 399 डॉलर (करीब 30,000 रुपये) के आसपास हो सकती है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें