आतंक के जिस गढ़ में ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे लगते थे, वहां अब गूंज रहे हैं ‘भारत माता की जय’ के नारे

धारा 370 के हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर की वादियों में अमन चैन की हवा बह रही है. भारतीय सेना ने कश्मीर की घाटी से आतंकवाद का नामोनिशान मिटा दिया है. जहां आज से पहले आतंकियों के डर से पूरी घाटी थर्राती थी आज वहां लोग आज़ादी से घूम रहे हैं. जहां कभी स्कूल नहीं खुला करते थे,आज वहां बच्चे स्कूल जा कर पढ़ाई कर रहे हैं. इस आज़ादी को बरकरार रखने के लिए जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित पद्रेश बनने के बाद वहां पहली बार चुनाव हो रहे हैं. जम्मू-कश्मीर में डीडीसी चुनाव के मद्देनजर कुल 8 चरणों में मतदान होना है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है. जिसमें कश्मीर का नया चहरा दिख रहा है. पड़ताल में ये पता चला कि ये वीडियो डोडा जिले के कारी घाटी का है. जहां पहले भारत के नाम से ही लोग चिड़ा करते थे. सीमा पर मौजूद सैनिकों पर पथराव किया करते थे. इस वीडियो में एक नया कश्मीर दिख रहा है जिसमें स्थानीय लोग जोर-जोर से ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को बीजेपी प्रवक्ता सैयद शहनवाज हुसैन ने अपने ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, वीडियो में हम देख सकते हैं कि घाटी में पहुंचे भाजपा नेता भीड़ के बीच खड़े होकर भारत माता की जय कह रहे हैं और सामने खड़ी भीड़ उनके साथ ‘भारत माता की जय’ का नारा दोहरा रही है. 

शहनवाज हुसैन घाटी के आवाम को समझाते हैं, “अगर कोई मौलवी साहब आकर आपको कहे कि आपने भारत माता की जय कहा है, अब तुम खारिज हो गए, तो ऐसा नहीं है. अपने मुल्क की तारीफ करने में, अपने मुल्क से मोहब्बत करने में कोई दिक्कत नहीं है.”

इस वीडियो को देखा सोशल मीडिया पर कई लोगों ने इसकी तारीफ की. यूजर्स इस वीडियो को देख कर खुशी ज़ाहिर करने से खुद को रोक नहीं पाए. वह कहते हैं, “शाहनवाज जी घाटी में जहां पहले नौजवानों को भटकाया जा रहा था. आज उनके हाथों में भारत का झंडा और दिल में भारत माता के लिए प्रेम देख कर बहुत खुशी हो रही है.”

एक दूसरा यूजर लिखते हैं, “शहनवाज जी क्या बेहतरीन बदलाव हमारे स्वर्ग की घाटी में आ रहा है. यही सत्य और सच्चाई है, जम्मू और कश्मीर के युवाओं को भटकाने और अपने पद के लिए स्वार्थी जेहादी एजेंडा चमकाने वालों ने न जाने कितनों के औलादों की छोटी उम्र में जान गवां दी. कश्मीर की अवाम अब जाग रही हैं. देखिएगा एक दिन यही आवाम उन्हीं को अंजाम देगी.”

https://twitter.com/VitastaKeKinare/status/1333426148135485440?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1333426148135485440%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.vknewsindia.in%2Findia%2Fwhich-was-the-stronghold-of-islamic-terror-now-the-slogan-of-bharat-mata-ki-jai-is-being-seen-in-that-doda-district-125624%2F

अगर देखा जाये इसी साल जून महीने में सुरक्षाकर्मियों की तमाम कोशिशों से डोडा जिले को आतंकवाद मुक्त किया गया था. डीजीपी दिलबाग सिंह ने इसकी जानकारी देते हुए कहा था, “मसूद के रूप में आखिरी सक्रिय आतंकवादी के मारे जाने के बाद अब डोडा जिला पूरी तरह आतंकवाद मुक्त हो गया है.”

बता दें कि इससे पहले डीडीसी चुनावों के प्रथम चरण के दौरान एक और वीडियो कश्मीर से आई थी. इस वीडियो में घाटी के लोग भाजपा नेता मुख्तार अब्बास नकवी से बात करते नजर आए थे. इस वीडियो में बुजुर्ग व्यक्ति भाजपा नेता से कह रहे थे कि उन्हें कश्मीर में देख कर उन लोगों का दिल खुश हो गया है. यह उनकी खुशकिस्मती है कि वो कश्मीर में आए.

वहीं मुख्तार अब्बास नकवी भी उनसे वादा करते दिखे थे कि वो वहां की जनता के हर दुःख को दूर करेंगे. इसके साथ ही वो बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सब बराबर हैं. इसलिए उन्होंने सबका साथ सबका विकास का नारा दिया है. नकवी कहते हैं, जो गलत बातें कर रहे हैं, वो मोदी के तो दुश्मन हैं ही साथ ही मुल्क ओर इंसानियत के भी दुश्मन हैं.

खबरें और भी हैं...