
शरीर पर तिल होना खूबसूरती को तो बढ़ाता है. साथ ही ज्योतिष के नजरिए से भी शुभ फलदायक है. ज्योतिष शास्त्र में शरीर के कुछ ऐसे पार्ट्स बताए गए हैं, जहां पर तिल होना काफी अच्छा और शुभ माना जाता है. ये तिल व्यक्ति के धन लाभ से जुड़ा होता है. ऐसे लोग काफी अलग और प्रतिभावान होते हैं. शास्त्रों में बताया गया है कि बॉडी के ऐसे 4 हिस्से हैं जहां पर तिल होना भविष्य में व्यक्ति के धनवान होने का संकेत होता है.
जानिए बॉडी पार्ट्स के नाम
पीठ पर तिल
जिन लोगों के पीठ पर तिल होता है ऐसे लोग काफी खुश मिजाज होते हैं. ऐसे लोग कम समय में ही किसी अच्छे मुकाम तक पहुंच जाते हैं.
ठोड़ी पर तिल
शास्त्रों को अनुसार, जिन लोगों की ठोड़ी पर तिल होता है उनके बिगड़े काम हमेशा बनते हैं. ऐसे लोगों की फाइनेंशियल कंडीशन धीरे-धीरे सुधर जाती हैं. अगर किसी पुरुष की ठोड़ी पर तिल हो तो वह भविष्य में धनवान जरूर बनता है.
हाथ की हथेली पर तिल
अगर पुरुषों के दाएं हाथ और महिलाओं के बाएं हाथ पर तिल है और मुट्ठी बंद करने पर यह छिप जाता है तो यह शुभ माना जाता है. भविष्य में ऐसे लोगों को हर काम में धन लाभ मिलता है.
नाक पर तिल
जिन लोगों की नाक पर तिल होता है, ऐसे लोग मन के साफ होते हैं। ऐसे लोग जॉब करें या बिजनेस दोनों में ही सफलता प्राप्त होती है.















