
17 सितंबर 1950 में गुजरात के वडानगर में जन्मे मोदी आजादी के बाद जन्मे देश के पहले प्रधानमंत्री हैं। प्रधानमंत्री मोदी के बारे में आपने कई किस्से सुने होंगे। लेकिन हम आपको पीएम मोदी की जिंदगी का वो किस्सा बता रहे हैं, जो काफी लोगों ने नहीं सुना होगा. हम आपको उस लड़की के बारे में बता रहे हैं, जिन्होंने खुद को पीएम की बेटी बताया था.
जी, साउथ फिल्मों की अभिनेत्री और गुजराती थियेटर का जाना माना चेहरा अवनी मोदी खुद को पीएम मोदी की बेटी बता चुकी हैं. दरअसल एक बार फिल्म के प्रमोशन के दौरान जब अवनी से पीएम मोदी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मोदी मेरे सगे तो नहीं हैं, लेकिन उससे भी बढ़कर हैं. मैं नरेंद्र मोदी की बेटी हूं. गुजरात की सभी बेटियां पीएम मोदी के बेटी हैं बल्कि केवल गुजरात ही नहीं पूरे देश की सभी लड़कियां उनकी बेटी है. नरेंद्र मोदी एक पिता की तरह हैं.
बता दें कि अवनी बॉलीवुड फिल्म में भी नजर आ चुकी हैं. उन्होंने फिल्म डायरेक्टर मधुर भंडारकर की फिल्म ‘कैलेंडर गर्ल्स’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वैसे अवनी ने साल 2013 में तमिल फिल्म ‘नान राजावागा पोगिरेन’ से फिल्मी डेब्यू किया था जिसमें वो अभिनेता नकुल के अपोजिट नजर आई थीं. इसके अलावा अवनी इंटरनेशनल शॉर्ट फिल्म ‘गुलाबी’ में भी काम कर चुकी हैं. फिल्म ने कनाडा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीता था.
इसके अलावा एक बार अवनी कई अनचाही फोन कॉल और मैसेज की शिकार हो चुकी हैं. हुआ यूं था कि एक बार बीएमसी के एक विज्ञापन में गलती से उनका नंबर छप गया था जिसके बाद उन्हें कई फोन कॉल्स और मैसेज आए. इससे परेशान अवनी ने कहा था कि मुझे नहीं पता कि मैं क्या करूं. मुझे परेशान किया जा रहा है, लोग लगातार मुझे फोन कर रहे हैं.














