ईमलीखेडा गांव में बसपा का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित, भाजपा-कांग्रेस के प्रति जनता में आक्रोश

कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा नेताओं का स्वागत करते कार्यकर्ता।

भास्कर समाचार सेवा

पिरान कलियर। कलियर विधानसभा के ईमलीखेडा गांव में बसपा का एक कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें वक्ताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पार्टी प्रत्याशी के साथ एकजुट होकर पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। कलियर विधानसभा के ईमलीखेडा गांव में बसपा नेता सुरेंद्र सैनी ने एक कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया। कार्यक्रम में पहुंचे वक्तताओ ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने प्रदेश की जनता देख चुकी है। जिसमें जनता ने इस बार परिवर्तन का मन बना लिया है। उन्होने कलियर प्रत्याशी के रूप में सुरेन्द्र सैनी के हाथ मजबूत करने की अपील की है। प्रदेश प्रभारी मेघराज जरावरे ने कहा कि भाजपा ने प्रदेश में तीन तीन मुख्यमंत्री बदलने का काम किया है जो व्यक्ति कांग्रेस में वही बीजेपी में शामिल होकर सत्ता हासिल कर लेते हैं। चुनाव के समय आपके पास सब आते है चुनाव खत्म होने के बाद आपको कोई नही पूछता। आप सब लोग बसपा को मजबूत करने के लिए सुरेंद्र सैनी को जिताकर भेजे जो आप लोगो के हक की आवाज उठाए और भाजपा वाले राम के नाम पर वोट बटोरने का काम कर रहे हैं।

राम हम सबके पूजनीय है। भाजपा किसानों की बात नही करती है, बेरोजगारी की बात नही करती है, हमे ऐसे लोगों को सत्ता से बाहर कर बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाने का काम करेंगे। कलियर विधानसभा के भावी प्रत्याशी सुरेंद्र सैनी ने कहा कि क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद उनके साथ है और प्रदेश की भाजपा सरकार व कांग्रेस के क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ जनता में आक्रोश है। इस मौके पर प्रदेश प्रभारी नरेश गौतम, प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल, पूर्व विधायक मोहम्मद शाहजाद, मदन लाल, सुबोध राकेश, रविन्द्र कश्यप, एसपी बावरा, विक्की मौर्य, अनूप सिंह, रवींद्र सहगल, पवन सैनी, नरेंद्र कुमार, अंबरीश, विनोद सैनी, रफल, राकेश, प्रवीण, अरुण कुमार आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें