उन्नाव में फिर हैवानियत : स्कूल के लिए निकली नाबालिग से 4 लड़कों ने किया गैंगरेप, मुख्य आरोपी समेत चार अरेस्ट

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में एक बार फिर महिला सुरक्षा के दावों की पोल खुलती हुई दिखाई पड़ रही है। यहां एक नाबालिग के साथ चार आरोपियों ने गैंगरेप किया। हालांकि मामला सामने आने के बाद पुलिस ने आनन फानन मे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जब उससे पूछताछ की तो उसने बाकी दोस्तों के नाम भी उगल दिए। सफीपुर पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है जबकि एक आरोपी अभी भी पुलिस की पहुंच से बाहर है। मामला सफीपुर कोतवाली अंतर्गत परियर चौकी क्षेत्र के करवांसा गांव का है।

जानकारी के अनुसार, स्कूल के लिए निकली एक नाबालिग छात्रा के साथ उसी के गांव के पांच लोगों ने बारी बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया और उसके बाद जान से मरने की धमकी देकर उसे छोड़ दिया। अपने साथ हुई इस घटना को जब नाबालिग छात्रा ने घर पहुंचकर अपनी मां से बतायी तो मानो परिवार के ऊपर पहाड़ टूट पड़ा। लेकिन मां ने बहादुरी दिखाते हुए पहले अपनी लड़की को इलाज़ के लिए एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया और एक एप्लीकेशन जाकर परियार चौकी में दी।

कोई सुनवाई न होते देख सोमवार को मां अपने गांव के लोगो के साथ एसपी ऑफिस पहुंची और एसपी को अपनी नाबालिग लड़की के साथ हुई घटना की जानकारी दी। हालाकि इस मामले को सज्ञान में लेते हुए एसपी ने तुरतं आरोपियों की गिरफ़्तारी करवा कर आगे जांच के आदेश दे दिए हैं।

रास्ते में साइकिल की चैन ठीक कर रही थी नाबालिग
वहीं पीडिता की मां ने मीडिया को बताया कि घटना 17 मार्च सुबह की है जब रोज की तरह पीडिता अपनी साइकिल से एस.ए.सरस्वती इंटर कॉलेज उन्नाव के लिए सुबह करीब 8 बजे घर से अकेले जा रही थी। रास्ते में साइकिल की चैन उतर जाने से उसको ठीक कर रही थी तभी छात्रा के गांव निवासी लव कुश राजपूत लड़की को सुनसान व अकेला पाकर उसको जहरीला पदार्थ कपड़े में मिलाकर सुंघा दिया। लड़की के बेहोश होने पर उसको पास के जंगल मे ले जाकर दुष्कर्म किया।

चार दोस्तों ने बारी-बारी किया दुष्कर्म
उसके बाद लवकुश ने फोन कर अपने अन्य चार दोस्तों संदीप, अरुण, अनिल व सतीश को मोटरसाइकिल से बुला कर लड़की के साथ बारी-बारी दुष्कर्म कराया। इस दौरान लड़कों ने लड़की का अश्लील वीडियो भी बनाया। अभी इस समय हमारी बिटिया राजा नर्सिंग होम में भर्ती है। चौकी इंचार्ज ने कोई कार्रवाई नहीं की।

वहीं इस प्रकरण में जब एसपी उन्नाव से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इनके द्वारा जो भी तथ्य बताए गए हैं उसको विवेचना में शामिल करेंगे। लड़की का 164 का स्टेटमेंट किया जाएगा और उसके आधार पर विवेचना में पूरी तरह से निष्पक्ष रूप से कार्रवाई की जाएगी। इसमें जो नामजद अभियुक्त था लव कुश उसको पूर्व में ही गिरफ्तार किया गया जो कि उसी गांव का रहने वाला है। तहरीर के आधार पर ही मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

खबरें और भी हैं...