
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई बार ऐक्ट्रेस के साथ उनकी कपड़ो और अजीब पहनावे की वजह से ऐसी घटनाये हो जाती है जिसकी वजह से उन्हें ट्रोल तो होना ही पड़ता है साथ में शर्मिदगी का भी सामना करना पड़ता है। दरअसल आज हम बात कर रहे है ऋचा चड्डा की। एक बार ऋचा चड्ढा भी एक ऐसी ही घटना का शिकार हो गई थी जिसके बाद उनको वह लम्हा आज भी बेहद ही शर्मनाक लगता है।
दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में ऋचा चड्डा से जब यह पूछा गया की उनकी जिंदगी का सबसे शमर्नाक लम्हा कौन सा था तब ऋचा बीते दिनों को याद करते हुए कहती है की जब वह एक बार कॉलेज में कोरियोग्राफी टीम की कप्तान थी तब जब वो स्टेज पर थी तब उस स्टेज पर ही पैंट फट गया था। उन्होंने ने कहा वह उनकी जिंदगी का सबसे शर्मनाक लम्हा था।
आपकी जानकारी के लिए बता दे की अभी ऋचा चड्डा अश्विनी अय्यर की आने वाली स्पोर्ट्स ड्रामा “पंगा” में कंगना रनोत के साथ नजर आने वाली है। अभी हाल में ही उनकी फिल्म “लव सोनिया” रिलीज हुई है जिसके लिए उन्हें समीक्षकों से काफी प्रशंसा भी मिली है। इसके आलावा ऋचा चड्डा साउथ की मशहूर एक्टर्स शकीला की बायोपिक भी कर रही है।














