ऋषि कपूर को पीटने के लिए जब उनके घर में घुसे थे संजय दत्त, तब हुआ कुछ ऐसा

ऋषि कपूर के गुस्से से आप सभी वाकिफ ही होंगे कि वह कितनी जल्दी बातों को दिल से लगाकर उन पर प्रतिक्रिया करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार ऐसा हुआ था कि ऋषि की किसी बात पर नाराज होकर संजय दत्त और गुलशन ग्रोवर उन्हें पीटने के लिए उनके घर चले गए थे। आप शायद इस खबर को सुनकर हैरान रह जाएंगे, लेकिन हम आपको आज यह बताते हैं कि आखिर ऐसा कब, कहां और क्यों हुआ था।

दरअसल एक इंटरव्यू में गुलशन ने इस घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि ऋषि कपूर अभिनेत्री टीना मुनिम के लिए काफी सीरियस हो गए थे, उस समय टीना संजय दत्त के साथ रिलेशनशिप में थी। इस बात का पता चलते ही संजय दत्त काफी भड़क गए और गुलशन को अपने साथ लेकर ऋषि कपूर को पीटने के लिए उनके घर चले गए।

जब दोनों ऋषि कपूर के घर पहुंचे तो उनकी मुलाकात वहां पर नीतू कपूर से हुई, तब नीतू और ऋषि की शादी नहीं हुई थी। जब उन्होंने नीतू को सारी बातें बताई तो नीतू ने उन दोनों को समझाया कि ऐसा कुछ भी नहीं है, इस बात में बिल्कुल सच्चाई नहीं है।

नीतू की यह बात सुनकर संजय दत्त का गुस्सा कुछ शांत हुआ।

खबरें और भी हैं...