एटा जिला कारागार का SSP संग न्यायिक व प्रशासनिक अफसरों ने किया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) के निर्देश पर न्यायिक और प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को एटा जिला कारागार (Etah District Jail) का निरीक्षण (Inspection) किया। जिला न्यायाधीश एटा विजय शंकर उपाध्याय, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल (DM Ankit Kumar Agrawal) और एसएसपी उदय शंकर सिंह (SSP Uday Shankar Singh) ने औचक निरीक्षण करके कारागार की व्यवस्थाओं को परखा।

बंदियों से बात कर जानी समस्याएं

इस दौरान जेल अधीक्षक अमित चौधरी, एडिशनल एसपी धनंजय सिंह कुशवाहा और सीओ सिटी राजकुमार सिंह और सीओ सुधांशु शेखर सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। न्यायिक और प्रशाशनिक अधिकारियों ने एटा जनपद कारागार के औचक निरीक्षण के दौरान बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं की जानकारी ली।

जेल अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश

इसके साथ ही जेल की सुरक्षा व्यवस्था Security Arrangement of Jail) और साफ सफाई का भी निरीक्षण कर जेल के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। प्रशासनिक अधिकारियो ने जेल में बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं के बारे मे जानकारी कर जेल अधीक्षक एटा अमित चौधरी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर एटा के जिला अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि निरीक्षण के दौरान जेल कि सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली हैं। जेल अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

रूटीन परीक्षण में दुरुस्त मिलीं व्यवस्थाएं

एटा जेल के अधीक्षक अमित चौधरी (Etah Jail Superintendent Amit Chaudhary) ने बताया कि न्यायिक अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों का ये रूटीन निरीक्षण था। इसमें जेल की सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद मिली। उन्होंने बताया कि जेल में शासन के निर्देशों के अनुसार, महा मृत्युंजय मन्त्र, सुन्दर कांड का पाठ किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जेल मैन्युअल के अनुसार जेल मे बंदियों को सुविधाएं प्रदान की जा रहीं हैं। जेल के निरीक्षण के दौरान जनपद न्यायाधीश एटा, डीएम, एसएसपी, जेल अधीक्षक अमित चौधरी, आर के सचान जेलर, ऋत्विक प्रियदर्शी डिप्टी जेलर समेत पुलिस बल मौजूद था।