एनआईए का बड़ा एक्शन, कश्मीर घाटी में छह स्थानों पर छापा

श्रीनगर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने मंगलवार को कश्मीर घाटी के छह स्थानों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई आतंक से जुडे़ एक मामले में की गई है।

एजेंसी के एक अधिकारी ने कहा कि पिछले साल इस संबंध में मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े संदिग्धों, संबंधित लोगों, संगठनों और सहयोगियों पर पाकिस्तान में बैठे आकाओं के इशारे पर काम करने का आरोप है। यह संदिग्ध जम्मू-कश्मीर में साइबर स्पेस का इस्तेमाल कर हमले करने, अल्पसंख्यकों, सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने और सांप्रदायिक माहौल फैलाने में शामिल हैं। श्रीनगर, कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां और एक अन्य स्थान पर दबिश दी गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले