एससीओ बैठक में प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति जिनपिंग होंगे आमने-सामने

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन मंगलवार को वर्चुअल माध्यम से होने वाली शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) की बैठक में शामिल होंगे।

कश्मीर में प्रायोजित आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान के साथ चल रहे तनातनी और चीन के साथ पूर्वी लद्दाख में सीमा गतिरोध के बीच भारत, पाकिस्तान और चीन के शीर्ष नेता एक साथ एक मंच साझा करेंगे। गलवान घाटी में भारत और चीनी सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद यह पहला मौका होगा जब प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति शी जिनपिंग एक मंच साझा करेंगे। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारतीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।

बैठक भारतीय समय अनुसार दोपहर करीब 2:30 बजे होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एसपीओ की बीसवीं बैठक में शामिल होने की पुष्टि की थी। इस बैठक की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अध्यक्षता करेंगे। श्रीवास्तव ने यह भी बताया था कि 30 नवम्बर को होने वाली एससीओ देशों की सरकारों के प्रमुखों की बैठक को भारत वर्चुअल माध्यम से आयोजित करेगा। इसमें सभी सदस्य देशों के प्रधानमंत्री भाग कर लेंगे।

इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी और चीनी राष्ट्रपति ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका के ब्रिक्स समूह की 17 नवम्बर को होने वाली बैठक और जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में 22 नवम्बर को भी आमने-सामने होंगे। सहयोग संगठन के आठ देशों में दुनिया की 42 प्रतिशत आबादी रहती है और इसका वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद में 20 प्रतिशत योगदान है।

खबरें और भी हैं...