ऐपल आईफोन 12 का जलवा, 2021 की शुरुआत में सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन

ऐपल की ओर से पिछले साल लॉन्च किए गए आईफोन 12 को मार्केट से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है और नई रिपोर्ट भी यही बात दोहरा रही है।काउंटरपॉइंट रिसर्च की नई रिपोर्ट में सामने आया है कि आईफोन 12 साल 2021 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्मार्टफोन बना है।आईफोन 12 सीरीज वॉल्यूम और रेवन्यू दोनों के मामले में आगे चल रही है।बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन्स की लिस्ट में टॉप-4 पोजीशन पर आईफोन्स ने कब्जा किया है। 

आईफोन 12 बना बेस्ट-सेलिंग स्मार्टफोन

काउंटरपॉइंट रिसर्च की ओर से साल 2021 की पहली तिमाही का डाटा शेयर किया गया है।वॉल्यूम के मामले में कुल ग्लोबल शिपमेंट्स का पांच प्रतिशत अपने नाम करते हुए आईफोन 12 बेस्ट सेलिंग डिवाइस बना है।इसके बाद आईफोन 12 प्रो मैक्स और आईफोन 12 प्रो मॉडल्स चार और तीन प्रतिशत शिपमेंट्स के साथ दूसरी और तीसरी पोजीशन पर रहे।2019 में लॉन्च आईफोन 11 दो प्रतिशत शिपमेंट्स के साथ चौथी पोजीशन पर रहा।लिस्ट

शाओमी और सैमसंग के फोन भी लिस्ट में

सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में पांचवीं पोजीशन पर शाओमी रेडमी 9A बजट डिवाइस रहा।इसके बाद छठी पोजीशन पर रेडमी 9 और सातवीं पोजीशन पर सैमसंग गैलेक्सी A12 स्मार्टफोन्स ने जगह बनाई।टॉप-10 की लिस्ट में क्रम से रेडमी नोट 9, सैमसंग गैलेक्सी A21s और सैमसंग गैलेक्सी A31 भी शामिल रहे।हालांकि, ऐपल के टॉप सेलिंग डिवाइस आईफोन 12 के मुकाबले इनका शिपमेंट शेयर बहुत कम रहा।
कमाई

सबसे महंगे आईफोन मॉडल ने सबसे ज्यादा कमाई की

रेवन्यू की बात करें तो 2021 की पहली तिमाही में 12 प्रतिशत रेवन्यू जेनरेट करते हुए आईफोन 12 प्रो मैक्स सबसे ज्यादा कमाई करने वाले फोन मॉडल्स की लिस्ट में टॉप पोजीशन पर रहा।इसके बाद 11 प्रतिशत रेवन्यू के साथ आईफोन 12 ने जगह बनाई और 9 प्रतिशत रेवन्यू लाने वाला आईफोन 12 प्रो तीसरी पोजीशन जगह बना पाया।दो साल पुराने आईफोन 11 ने तीन प्रतिशत रेवन्यू जेनरेट किया और चौथी पोजीशन पर रहा।फ्लैगशिप

फ्लैगशिप फोन्स ने जमकर की कमाई

रेवन्यू के मामले में पांचवीं पोजीशन पर सैमसंग गैलेक्सी S21 अल्ट्रा रहा और छठी पोजीशन पर आईफोन 12 मिनी ने जगह बनाई।सैमसंग गैलेक्सी S21 5G, हुवाई मेट 40 प्रो, सैमसंग गैलेक्सी S21+ 5G और आईफोन SE 2020 क्रम से सातवीं, आठवीं, नवीं और दसवीं पोजीशन पर रहे।ऐपल साल 2020 में पहली बार 5G डिवाइसेज लेकर आई, जिसका फायदा कंपनी को मिला।इसके अलावा बड़ा डिजाइन चेंज भी प्रीमियम टेक कंपनी ने आईफोन 12 सीरीज के साथ किया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें