कानपुर : एक ही फंदे पर पेड़ से लटके मिले प्रेमी युगल के शव, जाँच में जुटी पुलिस

कानपुर। जिले के ग्रामीण क्षेत्र में आने वाले बिल्हौर थाना क्षेत्र में बाग में पेड़ के सहारे रस्सी के फंदे से प्रेमी युगल के लटके शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी पर मृतकों के परिजनों के साथ ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को फंदे से नीचे उतारा और फॉरेंसिक के साथ साक्ष्य जुटाते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

बिल्हौर के अलौलापुर खंड औरंगपुर स्थित सांभी गांव में रहने वाले ज्ञान सिंह कमल खेती किसानी करते है। इनका बेटा विकास (22) पिता के साथ खेती में हाथ बंटाने के अलावा ट्रैक्टर चलाता था। विकास के बीते दो साल से गांव की ही एक युवती आरती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस बात की दोनों के परिवारों को जानकारी थी। दोनों के परिवार इसके खिलाफ थे, लेकिन कभी भी इसको लेकर उनके बीच में विवाद नहीं हुआ। सोमवार को विकास व युवती के शव गांव के बाहर खेतों से जुड़े एक बाग में आम के पेड़ से रस्सी के सहारे लटके थे।

खेत जा रहे ग्रामीणों ने पेड़ से प्रेमी युगल के शव देखे तो हड़कम्प मच गया। जंगल में आग की तरह यह खबर गांव में फैल गई और पल भर में ही मृतकों के परिजनों के साथ ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। इस बीच ग्रामीणों में कई प्रकार की चर्चाएं चलती रहीं और दोनों के बीच प्रेस सम्बंधों के बारे में बताया कि वह परिजनों से बचते हुए अक्सर मिलते रहते थे और लड़की के परिजन उसके लिए लड़का देख रहे थे। शायद यही वजह थी कि दोनों ने ऐसा कदम उठा लिया।

घटना की सूचना पर बिल्हौर थाना प्रभारी प्रयाग नारायण बाजपेई पुलिस बल के साथ मौेके पर पहुंचे और नायलॉन की एक ही रस्सी से युवक—युवती के शवों को लटकता देख फॉरेंसिक को बुलाकर जांच की। मौके पर साक्ष्य जुटाते हुए पुलिस ने मृतकों के परिजनों से पूछताछ की। परिजनों ने किसी भी विवाद की बात से इंकार करते हुए आत्महत्या के पीछे कारण स्पष्ट नहीं कर सके। हालांकि की दोनों के प्रेम प्रसंग के चलते ही आत्महत्या किए जाने की बात प्रकाश में आ रही है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

खबरें और भी हैं...