कार शोरुम में घुसे चोर, कीमती गाड़िया नहीं कारो को साइलैसंर चुराकर ले गये, जानिए क्यों ?

भोपाल(ईएमएस)। चूना भट्टी थाना इलाके में स्थित कार शोरूम में घुसे अज्ञात बदमाश यहॉ खड़ी नई चमचताती कारें नहीं बल्कि चार नई कारों के साइलेंसर चुराकर ले गए। पुलिस के मुताबिक ललिता नगर कोलार में रहने वाले 32 वर्षीय चंद्रसेन अहिरवार पुत्र सालकराम ने शिकायत करते हुए बताया कि वह क्षेत्र में स्थित सागर मोटर शोरूम पर नौकरी करता है। बीती 21 मई को शोरूम में चार ईको कार खड़ी थीं, जिनकी डिलेवरी ग्राहकों को देना थी। बीते दिनग्राहकों को सौपंने से पहले इन कारो को चैक करने के लिये स्टार्ट किया गया तो उनमें से तेज आवाज आने लगी। तेज आवाज आने का कारण जानकर शोरुम के सारे कर्मचारी हैरान रह रहे, क्योकिं उन चारों कारो के साइलेंसर चोरी हो चुके थे। फरियादी ने बताया कि शोरूम में दाखिल हुए अज्ञात बदमाश इन कारो को साइलैंसर चोरी कर ले गये। जॉच के अज्ञात बदमाश के खिलाफ मामला कायम कर पुलिस ने आगे की छानबीन शुरु कर दी है।

खबरें और भी हैं...