
नई दिल्ली (ईएमएस)। दिल वालों की दिल्ली में शराब पीने वाले शौकीनों की कमी नहीं है। यही कारण है कि हर साल नए साल के जश्न पर शराब बिकने का एक रेकार्ड बनता है। वहीं दिल्ली वाले सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम शराब पीने में भी पीछे नहीं हैं। भले ही दिल्ली पुलिस ने पब्लिक प्लेस पर शराब पीने की पाबंदी लगा रखी है। लेकिन आंकड़ों की बात करें तो पिछले तीन सालों में जनवरी 2020 से लेकर दिसंबर 2022 तक दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम शराब पीने के आरोप में करीब 82 हजार 215 लोगों का कलंदरा बनाया।
वहीं 75 हजार 621 लोगों को गिरफ्तार भी किया। इसके बावजूद दिल्ली में लोग लगातार खुलेआम शराब पी रहे हैं। दिल्ली पुलिस की आंकड़ों के मुताबिक सार्वजनिक जगह पर खुलेआम शराब पीने में बाहरी दिल्ली वाले नंबर वन हैं। उसके बाद द्वारका वाले भी कम नहीं है। द्वारका वाले भी खुलेआम शराब पीने में दूसरे नंबर पर है। आंकड़े बताते हैं कि बाहरी जिला पुलिस ने सार्वजनिक शराब पीने पर सबसे अधिक पिछले तीन सालों में 23 हजार 506 लोगों को गिरफ्तार किया था। जबकि द्वारका पुलिस ने 13 हजार 290 लोगों को गिरफ्तार किया था। दोनों जिले में इतने ही लोगों का कलंदरा भी बनाया गया था। इस बात का खुलासा एक्टिविस्ट जीशान हैदर के आरटीआई से हुआ है।











