गांव में तबाही मचा रहा कोरोना, इन जिलों में कोविड के सर्वाधिक नए मामले

लखनऊ. corona in up Latest Update: कोरोना संक्रमण गांवों में तेजी से पांव पसार चुका है। यूपी के 28,742 गांवों में कोविड खतरनाक स्थिति में है। गांवों में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिये राजस्व गांवों में चल रहे विशेष जांच अभियान में इन गांवों में कोरोना संक्रमण पाया गया। संक्रमितों के इलाज के लिये उन्हें मेडिकल किट दी जा रही है। उन्हें चाहे घर पर या फिर सामुदायिक या पंचायत भवन या फिर स्कूलों में बने आइसोलेशन सेंटर में भी रखा जा रहा है। जरूरत पड़ने पर उनके लिये अस्पताल में भी इलाज की व्यवस्था की जा रही है।


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रदेश के 97 हजार राजस्व गांवों में कोरोना संक्रमण का पता लगाने के लिये बीते पांच मई से एक विशेष जांच अभियान चल रहा है। इस अभियान के तहत अब तक 79,512 राजस्व गांवों में जांच की गई, जिसमें 28,742 गांवों संक्रमण पाया गया, हालांकि अभी 68 प्रतिशत गांव बचे हुए हैं। इन गांवो में संक्रमण न फैले इसके लिये निगरानी समितियों को सतर्क करते हुए सावधान रहने को कहा गया है।


इन जिलों में कोविड के सर्वाधिक नए मामले

  • लखनऊ : 502
  • मेरठ : 453
  • सहारनपुर : 374
  • गौतम बुद्ध नगर : 345
  • मुजफ्फरनगर : 337
  • वाराणसी : 322
  • गोरखपुर : 295
  • गाजियाबाद : 289
  • देवरिया : 263
  • बुलंदशहर : 250

खबरें और भी हैं...