
12 लोग हिरासत में
अहमदाबाद । सूरत पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य के 6 शहरों में छापेमारी की। इसमें 200 करोड़ रुपये के गुड्स एंड सर्विस टैक्स (जीएसटी) ट्रांजेक्शन के घोटाले का पर्दाफाश हुआ है। सूरत शहर अपराध शाखा, इको सेल, साइबर सेल और स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) समेत अन्य टीम के संयुक्त ऑपरेशन में यह बड़ी सफलता मिली है।
गुजरात के 6 शहरों मोरबी, जूनागढ़, भावनगर, अहमदाबाद, सूरत और राजकोट शहर में संयुक्त रूप से छापेमारी की गई। इस दौरान कई चौंकाने वाली जानकारी मिली है। पुलिस कार्रवाई में पता चला कि 21 फर्जी कंपनियां बनाकर फर्जी बिल के जरिए जीएसटी घोटाला किया जा रहा था। समग्र मामले में 200 करोड़ की गड़बड़ी किए जाने की बात प्राथमिक जांच में सामने आई है। पुलिस ने मामले में अभी तक 12 लोगों को हिरासत में लिया है। इन सभी से पूछताछ के आधार पर कार्रवाई को आगे बढाई जा रही है।
पुलिस ने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज की है। जांच के दौरान पता चला कि डमी व्यक्तियों के नाम से 12 फर्जी फर्म बना लिया गया। प्राथमिकी के अनुसार आर्थिक अपराध शाखा निवारण कार्यालय को विभिन्न सूत्रों से पता चला था कि कई लोग फर्जी दस्तावेजों और फर्म के जरिए जीएसटी लाइसेंस हासिल कर बैंक अकाउंट खुलवा लिए थे। वे लोग अवैध कारोबार के जरिए कानून के तहत टैक्स क्रेडिट लेने के लिए गलत बिल, डमी बैंक अकाउंट के जरिए बड़े वित्तीय ट्रांजेक्शन कर आर्थिक गड़बड़ी कर रहे थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर जांच शुरू की तो सभी कंपनियों के जीएसटी लाइसेंस के लिए पेश लाइट बिल की जांच की गई तो इसमें गड़बड़ी पाई गई। आधार कार्ड आदि की जांच में भी फर्जीवाड़ा होने की जानकारी मिली है।