
हर जगह अपराध का ग्राफ थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. आये दिन विभिन्न राज्यों से दिल दहलाने वाली वारदातों की खबरें सामने आती रहती हैं. हाथरस कांड हो या दिल्ली में राहुल राजपूत का हत्यकांड हो या फिर बल्लभगढ़ के निकिता हत्यकांड की बात.
ये सभी वारदातें हमें ये सोचन पर मजबूर कर देती हैं कि आखिर इंसान ही इंसान को इतनी बेहरमी से कैसे मार सकता है. एक ऐसा हमला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबाई से आया है. जहां पर एक व्यक्ति ने खुद की ही पत्नी की बड़ी बेहरमी से 12 बार चाकू से हमला कर हत्या को अंजाम दिया. तो आइये अब आपको बताते हैं कि आखिर ऐसा क्या हो गया था कि इस व्यक्ति के सिर पर इतना खून सवार हो गया कि उसने खुद की पत्नी को बेरहमी से कत्ल कर दिया.
दरअसल, इस वारदात के पीछे की कहानी ये है कि उसकी पत्नी का एक गैर मर्द के साथ न्यूड वीडियो वायरल हो गया था. जिसके बाद उसके पति ने इस वारदात को अंजाम दिया. आरोपी की पहचान रफीक मोहम्मद यूनुस के नाम से हुई है. इसके साथ आपको बता दें कि आरोपी ने हत्या के बाद पुलिस को आत्मसमर्पण भी कर दिया है. रफीक मोहम्मद यूनुस अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ अंसार नगर इलाके में रहता था.
पुलिस ने बताया है कि कोरोना वायरस की वजह से लगाए गए लॉकडाउन में नौकरी जाने के कारण वो बेरोजगार हो गया था. पहले वो बिजली लूम में काम करता था. इसके बाद उसकी पत्नी नसरीन अपने तीनों बच्चों के साथ अपनी बहन के यहां रहने चली गई थी. वो भिवंडी में ही नगांव इलाके में रह रही थी. तो वहीं महिला के बॉयफ्रेंड की पहचान सद्दाम के रूप में हुई है. जिसके साथ उसका न्यूड वीडियो वायरल हो गया.
इस वीडियो को देखने के बाद 50 वर्षीय रफीक मोहम्मद यूनुस अपनी पत्नी से मिलने गया और उसने वहीं पर उसकी हत्या कर दी. इसके बाद वो हत्या की वारदात में इस्तेमाल किए गए चाकू को लेकर स्थानीय शांति नगर थाना पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. जब वो आत्मसमर्पण करने पहुंचा तो उसके कपड़े खून से सने हुए थे. सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर ममता डिसूजा ने बताया कि अपनी पत्नी के किसी ‘गैर-मर्द के साथ अफेयर’ वायरल होने के बाद वो काफी ‘शर्मिंदा’ था और इसीलिए उसने ऐसा किया. उसने अपनी पत्नी के पेट, गर्दन और बाहों पर 12 बार खतरनाक चाकू से वार किया। उसके खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज किया गया है.
अब पुलिस उस व्यक्ति की तलाश कर रही है, जिसने इस वीडियो को शूट कर के वायरल किया. आरोपित के व्हाट्सप्प पर भी ये वीडियो आया था.














