गोरखपुर : प्रचार थमा, उम्मीदावारों का डोर टू डोर सम्पर्क शुरू, चार माई को होगा 1189 बूथों पर मतदान

-बुधवार की सुबह रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

गोरखपुर, (हि.स.)। नगर निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान के मद्देनजर मंगलवार शाम पांच बजे से प्रचार का शोर थम गया। लाउडस्पीकर बजना बंद हो गया तो उम्मीदवारों द्वारा की जाने वाली जनसभाओं, जुलूस और रैलियां भी प्रतिबंधित हो गयीं। इसके बाद से उम्मीदवारों ने मंगलवार शाम से ही डोर-टू-डोर जनसंपर्क शुरू कर दिया।

बुधवार की सुबह रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

बुधवार सुबह सभी बूथों के लिए पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी। चार मई को नगर निगम एवं जिले की 11 नगर पंचायतों में 1189 बूथों पर मतदान होगा।

नगर पंचायतों के लिए यहां से रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां

बांसगांव नगर पंचायत की पोलिंग पार्टियां बांसगांव तहसील से, कस्बा संग्रामपुर उर्फ उनवल की पोलिंग पार्टियां खजनी तहसील से, सहजनवां एवं घघसरा नगर पंचायत की पोलिंग पार्टियां सहजनवां तहसील से, पीपीगंज एवं चौमुखा नगर पंचायत की पोलिंग पार्टियां कैंपियरगंज तहसील से, मुंडेरा बाजार नगर पंचायत की पोलिंग पार्टियां चौरीचौरा तहसील से रवाना होंगी।

कर्मचारियों के लिए यह है सुविधा

दूर की तहसीलों में जाने वाले कर्मचारी यदि शहर में रहते हैं तो वे प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराए गए वाहन से भी सम्बन्धित तहसीलों तक जा सकते हैं। प्रशासन की ओर से कलेक्ट्रेट में वाहनों का इंतजाम है। वे अपनी निजी गाड़ी कलेक्ट्रेट परिसर में तीन मई की सुबह संबंधित तहसीलों में जायेंगे। वहां से अपनी पोलिंग पार्टी के साथ बूथ पर पहुंचेंगे।

यह पहचान पत्र दिखाकर दे सकेंगे वोट

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी मतदाता पहचान आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र, राज्य-केंद्र सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्थानीय निकायों तथा पब्लिक लिमिटेड कंपनियों द्वारा कर्मचारियों को जारी फोटोयुक्त पहचान पत्र, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक-पोस्ट ऑफिस द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक, फोटोयुक्त पेंशन अभिलेख, भूतपूर्व सैनिक पेंशन बुक, पेंशन भुगतान आदेश, वृद्धावस्था पेंशन, फोटोयुक्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पहचान पत्र, फोटोयुक्त शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त शारीरिक रूप से अशक्त होने का प्रमाण पत्र, श्रम मंत्रालय की योजना के तहत जारी स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (एनपीआर) के तहत रजिस्टर जनरल ऑफ इंडिया द्वारा जारी स्मार्ट कार्ड, सांसद, विधायकों, विधान परिषद सदस्यों को जारी किए गए सरकारी पहचान पत्र और राशन कार्ड।

बोले जिला निर्वाचन अधिकारी

जिला निर्वाचन अधिकारी व जिलाधिकारी (डीएम) कृष्णा करूणेश ने बताया कि मतदान वाले दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा। दुकानें और वाणिज्यिक अधिष्ठान बंद रहेंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले