
गोरखपुर में 13 साल की बच्ची से रेप का मामला सामने आया है। यहां गुलरिहा इलाके के एक मुहल्ले में किराए पर रह रहे परिवार की 13 साल की बच्ची के साथ 27 जून की रात में मकान मालिक के बेटे और भांजे ने मिलकर रेप कर दिया। घटना के वक्त मां-बाप रिश्तेदारी में गए थे। उनके लौटने के बाद बेटी ने जानकारी दी जिसके बाद पीड़िता के पिता ने थाने में शिकायत की। मामला प्रकाश में आने के बाद गुलरिहा पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बच्ची को घर पर छोड़कर गया था परिवार
पीपीगंज का रहने वाला एक युवक गुलरिहा इलाके में स्थित एक मुहल्ले में किराए का मकान लेकर परिवार के साथ रहकर मजदूरी करता है। 27 जून को पत्नी के साथ पिपराइच स्थित रिश्तेदारी में गया था जबकि बच्चे किराये के मकान पर ही थे। 28 जून की शाम जब दोनों वापस घर पहुंचे तो किशोरी ने बताया कि 27 जून की रात लगभग 11 बजे उठी तो उसी बीच मकान मालिक का लड़का और भांजा आया और मुंह दबाकर छत पर लेकर गए। दोनों ने उसके साथ बारी- बारी से दुष्कर्म किया।
आरोपितों की तलाश कर रही पुलिस
गुलरिहा पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मकान मालिक के लड़के और भांजे के खिलाफ धारा 376डी और 5/6 पाक्सो एक्ट, एससी एसटी के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा को सौंपी गई है। दोनों आरोपी फरार हैं। इंस्पेक्टर विनोद कुमार अग्निहोत्री ने बताया कि केस दर्जकर मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।










