कभी पेड़ को प्यार की निशानी के रूप में देखा जाता है तो कभी प्यार के शब्दों से सराबोर दीवार को देखा जाता है। देश के लगभग हर शहर के कोने-कोने में ऐसा नजारा देखने को मिलता है, जहां प्यार के उन्माद में डूबे जोड़े अक्सर आपस में बातें करते हैं. … लेकिन अगर किसी बम और मिसाइल पर किसी खूबसूरत महिला का नाम लिखा हो… और सिर्फ नाम ही नहीं लिखा हो, बल्कि दुश्मन देश को ‘प्रेम का उपहार’ के रूप में दिया गया हो, तो वह हथियार जरूर साबित होगा एक बहुत ही घातक उपकरण। ऐसा बॉलीवुड एक्ट्रेस की जिंदगी में भी हुआ था, आइए हम आपको उस कहानी से रूबरू कराते हैं।
बम और मिसाइल ऐसे ही एक मारक बन गए
दरअसल, बात उस समय की है, जब सीमा के उन हिस्सों पर जहां पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा कर लिया था और हमारे भारतीय जवान अपनी जमीन हासिल करने के लिए अपना खून बहाने से पीछे नहीं हट रहे थे, जब पूरा देश घूर रहा था। . यकीनन हम कारगिल युद्ध की बात कर रहे हैं, जब पाकिस्तान के नापाक इरादों से पूरी दुनिया बेनकाब हो गई थी. ये वही दौर था जब मस्त-मस्त गर्ल यानी रवीना टंडन के नाम पर दुश्मनों पर दागे गए बम और मिसाइलों को और घातक बना दिया गया था. आखिर क्या है वो कहानी, अगर नहीं जानते तो आज जान लीजिए…
90 का दौर और रवीना टंडन… यूं कहें कि एक्ट्रेस की खूबसूरती के चर्चे बिना वीजा-पासपोर्ट के हर हद और हद पार कर चुके थे। यही वजह थी कि उनकी खूबसूरती के मुरीद थे पड़ोसी मुल्क के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ. बात तो यहां तक चली गई कि नवाज शरीफ ने सार्वजनिक रूप से रवीना के दिलकश अंदाज की चर्चा की। इसके साथ ही एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद को फैन बताते हुए अपनी फेवरेट एक्ट्रेस भी बताया था. अब आप सोच रहे होंगे कि रवीना की खूबसूरती और नवाज शरीफ का उनके प्रति प्यार का बम-मिसाइल और कारगिल युद्ध से क्या संबंध है, तो आपके दिमाग को चलाने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको बता सकते हैं। आइए आपको किस्सों से रूबरू कराते हैं।
जब नवाज को भेजा गया ‘तोहफा’
दरअसल, 1999 में जब कारगिल युद्ध छिड़ा तो पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपनी नीतियों के चलते भारत के निशाने पर आ गए। उस दौरान भारतीय सेना ने नवाज शरीफ को अपने ही अंदाज में जवाब दिया था। दरअसल, भारतीय जवानों ने बम और मिसाइलों पर रवीना टंडन का नाम दर्ज कराया और लिखा, ‘नवाज शरीफ को रवीना टंडन का तोहफा।’ ऐसे बमों की तस्वीरें काफी वायरल हुई थीं।
रवीना ने कही थी ये बात
अखबारों और पत्रिकाओं में जब इन बमों की तस्वीरें छपीं तो लोगों ने भारतीय जवानों का जमकर हौसला बढ़ाया। वहीं रवीना टंडन ने इन तस्वीरों का जिक्र सालों बाद एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने कहा कि ये तस्वीरें उनके सामने काफी समय बाद आई हैं, लेकिन अगर उन्हें देश की रक्षा के लिए सीमा पर तैयार रहना है तो वह पूरे समर्पण के साथ ऐसा करने के लिए तैयार हैं.