जिस एक्ट्रेस की एक झलक के लिए कभी लगती थी लाइन, आज उनको कोई पूछता तक नहीं !

चलती का नाम ज़िंदगी हैं और बदलती का जवानी ! जो आज हैं कल नहीं होगी बुढ़ापा इस जीवन का एक पड़ाव हैं | जिस तरह से एक आम इंसान की ज़िंदगी बदलती हैं ठीक उसी तरह से सितारों की ज़िंदगी भी बदलती हैं | एक समय साउथ की फिल्मों की इस एक्ट्रेस के लोग दीवाने थे लेकिन शादी के बाद अब इस अभिनेत्री का रूप कुछ बदल सा गया हैं |

हम जिस एक्ट्रेस की बात करने जा रहा हैं उनका नाम नमिता हैं और अब वो ३७ साल की हो चुकी हैं | नमिता का जन्म 10 मई 1981 में हुआ था। पिछले साल 27 नवम्बर 2017 को तमिल एक्टर-प्रोडूसर वीरा उर्फ़ वीरेन्द्र चौधरी से नमिता ने शादी कर ली थी।

नमिता साल २००८ के समय इतनी पॉपुलर थीं की उनके फैंस ने उनका मंदिर बनाया था जो तमिलनाडू के कोयम्बत्तूर में हैं | खुशबू के बाद वो दूसरी एक्ट्रेस थीं जिन्हे इतनी फैन फॉलोइंग मिली थीं | यहाँ तक की अक्टूबर २०१० में उनके एक फैन ने त्रिची में उनका किडनैप करने की कोशिश की थीं |

साल २०१२ में नमिता को टोक्यो की एक टीवी ने ‘भारत की सबसे खूबसूरत पर्सनालिटी’ के तौर पर चुना था | २०१७ में वो तमिल वर्शन के बिग बॉस में आ चुकी हैं जिसे कमल हसन ने होस्ट किया था | नमिता इस शो में काफी चर्चा में रहीं थीं |

1998 में नमिता मिस सूरत का ख़िताब भी जीत चुकी हैं। नमिता 2001 में मिस इंडिया कम्पटीशन में रनरअप रही थीं। नमिता की लम्बाई लगभग 6 फीट है और वह कराटे में डबल ब्लैक बेल्ट हैं। लेकिन इसी नमिता को आज पहचाना मुश्किल हैं वो काफी बदली सी नज़र आ रहीं हैं |

खबरें और भी हैं...