जिस घर में होती हैं ये 3 चीजें, वहां हमेशा बनी रहती है गरीबी और दरिद्रता

बताते चले हिंदू धर्म में देवी देवताओं की पूजा का खास महत्व माना गया है वैसे देखा जाए तो आजकल के समय में भी हर घर में पूजा पाठ किया जाता है, भगवान के प्रति लोगों में आस्था दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है, जिसकी वजह से भारी की संख्या में लोग भगवान के मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं और अपने घर में पूजा का स्थान बनाते हैं, जहां पर वह रोजाना सुबह-शाम पूजा-पाठ करते हैं, परंतु पूजा पाठ करते समय जाने अनजाने में हमसे ऐसी बहुत सी गलतियां हो जाती है जिसकी वजह से हमको अपनी पूजा का फल नहीं मिल पाता है, पूजा पाठ करने से भगवान आप से जितनी जल्दी प्रसन्न होते हैं वही आपकी एक छोटी सी गलती की वजह से भगवान आप से नाराज भी हो सकते हैं जिसके कारण आपको इसका बुरा परिणाम भुगतना पड़ सकता है।

बता दे वास्तुशास्त्र के अनुसार घर मैं इन चीजों का होना बहुत ही नुकसानदायक होता है और यदि ये चीजे आपके घर मैं मौजूद है तो उनको घर से बहार कर देना चाहिए और कुछ चीजे गलत तरह से बनी हुई है तो उनका स्थान परिवर्तित कर देना चाहिए | वो तीन कौन कौन सी चीजे है आईये जानते है उनके बारें मैं…

काले रंग का दरवाजा 
 
घर मैं कभी भी भूलकर भी काले रंग का दरवाजा नहीं लगवाना चाहिए क्योंकि जिस घर मैं काला दरवाजा होता है उस घर मैं ज्यादातर लड़ाई, झगड़ा और पैसो की समस्या रहती है | काला दरवाजा नेगेटिव एनर्जी को अपनी और आकर्षित करता है | जिसके कारण घर मैं परेशानिया बनी रहती है | इसलिए घर मैं काला दरवाजा नहीं रखना चाइये और यदि काला दरवाजा पहले से मौजूद है तो उसके ऊपर दूसरे रंग का कलर करवा देना चाहिए  नहीं तो उसके ऊपर नींबू और मिर्ची टांग देनी चाहिए |

ताजमहल 

एक तरह से देखा जाए तो ताजमहल बहुत ही सुन्दर कलाकृति है | लोग ताजमहल की ख़ूबसूरती के दीवाने है | इसलिए कुछ लोग ताजमहल खरीद कर अपने घर मैं रखते है | ताजमहल को घर मैं रखना शुभ नहीं माना जाता है क्योंकि ताजमहल के अंदर शाहजहाँ और मुमताज की कब्र है इसलिए ऐसी चीजे घर के अंदर रखना शुभ नहीं माना जाता है | ताजमहल को घर मैं रखने के कारण घर मैं दरिद्रता, गरीबी आती है | इसलिए ताजमहल को कभी भी घर के अंदर नहीं रखना चाहिए और न ही कभी किसी को गिफ्ट करना चाहिए |

सीढ़ियों के नीचे मंदिर 

कई लोग ऐसे होते है जो की जगह के अभाव के कारण सीढ़ियों के नीचे मंदिर बनवा लेते है ये बिलकुल भी गलत है कभी भी भूलकर भी सीढ़ियों के नीचे मंदिर न बनवाये क्योंकि सीधी सी बात है सीढ़ी के नीचे मंदिर होने का मतलब ये होता है लोग भगवान के ऊपर से होकर निकलेंगे | जाने कितने तरह के लोगो का आना जाना लगा रहेगा और ये तो बिलकुल गलत बात है इसलिए आप सीढ़ी के नीचे मंदिर बिलकुल भी न बनवाये नहीं तो आपको इसके बहुत बुरे दुष्परिणाम भुगतने पड़ेंगे |

खबरें और भी हैं...