जिलाधिकारी ने की जनपद में संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक

भास्कर समाचार सेवा
हाथरस। ग्राम्य विकास विभाग एवं उ0प्र0 जल निगम (ग्रामीण) द्वारा संचालित योजनाओं यथा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन योजना आदि की समीक्षा बैठक करते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन ने संचालित योजनाओं में अपेक्षित सुधार लाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत मानव दिवस सृजन की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मानव दिवसों में सुधार लाने के निर्देश परियोजना निदेशक को दिए। उन्होंने जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा के तहत मानव दिवस सृजन की प्रगति संतोष जनक नहीं है तथा ग्राम पंचायतों में तैनात पंचायत सेवकों द्वारा मनरेगा कार्यों में रूचि नहीं ली जा रही है उनके विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। मनरेगा में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य नहीं हो रहा है जिसके अंतर्गत उन्होंने समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को गांवों में जाकर समीक्षा बैठक करने के निर्देश दिए। मनरेगा कार्यों में महिलाओं की भागीदारी मानक के अनुरूप सुनिश्चित करने के भी जिलाधिकारी ने निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बनाए जाने वाले समूहों तथा उनकों दिए जाने वाले प्रशिक्षण की प्रगति संतोषजनक न होने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिक से अधिक संख्या में समूहों का गठन करते हुए प्रशिक्षण प्रदान करने के निर्देश दिए।
परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार मिश्र ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अंतर्गत कराये जा रहे कार्यों के बारें में जानकारी देते हुए बताया कि मनरेगा के अंतर्गत 13.15 लाख मानव दिवस सृजन करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसके सापेक्ष अब तक कुल 4.80 लाख मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है। आवास निर्माण हेतु 151 का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। जिसके सापेक्ष 144 आवासों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है तथा शेष 07 आवासों में निर्माण कार्य चल रहा है। जिस पर जिलाधिकारी ने अवशेष निर्माण कार्य को तत्काल गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूर्ण कराते हुए लाभार्थियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
डी0सी0 मनरेगा व सहायक अभियन्ता जल निगम ने विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश मिश्र, डी0सी0 मनरेगा, खण्ड विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें