ताजा आकड़े : देश में कोरोना के 3,611 नए मरीज, 27 की मौत, पढ़ें अभी-अभी आई ये ताजा रिपोर्ट

नई दिल्ली, 05 मई (हि.स.)। देश में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस से संक्रमित 3,611 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में कोरोना वायरस से संक्रमित 27 मरीजों की मौत हो गई। वहीं, 6,587 मरीज स्वस्थ हुए हैं। अबतक 4,43,99,415 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और रिकवरी दर 98.74 प्रतिशत है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33,232 हो गई है, जबकि दैनिक संक्रमण दर 2.08 प्रतिशत है।

टीकाकरण की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 1,930 खुराक दी गई है। वहीं, देश में अबतक कोरोना से बचाव के टीके की 220.66 करोड़ खुराक दी जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में कुल 1,73,263 लोगों की जांच की गई। वहीं अबतक कुल 92.74 करोड़ लोगों की जांच की जा चुकी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें