दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 305 नए मामले सामने आए, 44 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 305 नए मामले सामने आए और 44 रोगियों की मौत हो गई जबकि संक्रमण दर 0.41 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को संक्रमण के 337 नए मामले सामने आए थे और 36 रोगियों की मौत हुई थी। संक्रमण की दर 0.46 प्रतिशत थी। इस बीच केजरीवाल सरकार ने वैक्सीनेशन में ऑनलाइन कंपनियों के डिलिवरी एजेंट्स को प्राथमिकता देने का ऐलान किया है।

दिल्ली सरकार ने ऐलान किया है कि ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों से जुड़े सभी डिलीवरी एजेंट्स को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जाएगी। स्वास्थ्य विभाग ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट, जोमैटो, स्विगी, डूंजो आदि से संपर्क कर डिलीवरी एजेंट्स का वैक्सीनेशन लगवाएगा। दिल्ली सरकार ने कहा है कि डिलीवरी एजेंट यह सुश्चित कर रहे हैं कि लोग अपने घरों में रहें और भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने बचें इसलिए उन्हें वैक्सीनेशन में तरजीह जरूरी है। दिल्ली में अब कोरोना की चौथी लहर नियंत्रण में दिख रही है। पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 75133 टेस्ट किए गए। अब दिल्ली में कोरोना संक्रमण के कुल केस 14,30,433 हो चुके हैं। इसमें से 14,01,473 मरीज ठीक हो चुके हैं। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना से अबतक 24748 लोगों की मौत हो चुकी है। अब दिल्ली में ऐक्टिव केस की संख्या 4212 है।

खबरें और भी हैं...