
DSSSB Recruitment 2021: अगर आप सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की तैयारी कर रहे हैं तो आपके लिए देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में सरकारी नौकरी करने का शानदार मौका है. दरअसल, दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (DSSSB) ने अलग-अलग विभागों में विभिन्न पदों पर 1809 पदों के लिए सरकारी नौकरी की वैकेंसी निकाली है. अगर आप इन पदों पर जरूरी योग्यता को पूरी करते हैं और इसमें रुचि रखते हैं तो आगामी 15 मार्च से सिर्फ ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.
वैकेंसी की मुख्य बातें (Key highlights of vacancy)
पद का नाम – स्पेशल एजुकेशन (प्राइमरी), असिस्टेंट फोरमैन, पर्सनल असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट और अन्य
खाली सीटों की संख्या – 1809
योग्यता – पदों के मुताबिक अलग-अलग
एप्लीकेशन फीस (Application fee)
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की इस वैकेंसी में अप्लाई करने वाले कैंडिडेट को एप्लीकेशन फीस के तौर पर 100 रुपये जमा करनी है. फीस ऑनलाइन जमा करनी है. डीएसएसएसबी ने गुरुवार को इस वैकेंसी को लेकर नोटिफिकेशन जारी किया है. इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट https://dsssb.delhi.gov.in/ पर विजिट कर सकते हैं.
जरूरी तारीख (Important Dates)
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की शुरुआत – 15 मार्च 2021
ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट करने की आखिरी तारीख – 14 अप्रैल 2021
ऐसे कर सकेंगे ऑनलाइन अप्लाई (How to apply)
दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर 15 मार्च को लिंक दिया जाएगा, जिस पर क्लिक कर आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकेंगे. यहां dsssbonline.nic.in वेबसाइट के जरिए आपको खुद को रजिस्टर करना होगा. ध्यान रहे ऑनलाइन एप्लीकेशन सबमिट करने से पहले यह सुनिश्चत कर लें कि आपकी तरफ से दी जा रही जानकारी बिल्कुल सही है.














