दीपिका ने खोला बड़ा राज- ‘माल’ का मतलब ड्रग्स नहीं ‘सिगरेट’ था, मोटी मतलब वीड-पतली मतलब हैश’

बॉलिवुड ड्रग्स चैट में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने दीपिका पादुकोण से बीते शनिवार पूछताछ की थी। एनसीबी की टीम ने पूछताछ के दौरान दीपिका पादुकोण के साथ हुए सवाल-जवाब को हर कोई जानना चाहता है। साल 2017 की दीपिका ने चैट में जो बातें की थीं, उन्हीं को लेकर एनसीबी ने उनसे सवाल-जवाब किए। इस दौरान दीपिका ने बताया कि वह फिल्म इंडस्ट्री में कुछ बातों को लेकर कोड वर्ड का इस्तेमाल करती हैं।

जानें, दीपिका की नजर में क्या है माल

एनसीबी ने दीपिका पादुकोण से पूछा ‘माल है क्या?’ का क्या मतलब है? इस पर ऐक्ट्रेस ने कहा, ‘हां, मैंने माल है क्या पूछा था लेकिन ये माल वो नहीं जो आप लोग समझ रहे हैं। हम माल सिगरेट को कहते हैं। माल सिगरेट का हमारा कोडवर्ड है।’



हैश और वीड का मतलब समझाया
दीपिका से एनसीबी ने पूछा कि चैट में ‘हैश है क्या?’ का जिक्र है। इस पर ऐक्ट्रेस ने जवाब दिया ‘हम लोग सिगरेट को माल कहते हैं और हैश और वीड टाइप ऑफ सिगरेट को कहते हैं। यानी सिगरेट के अलग-अलग ब्रॉन्ड।’ इसके आगे एनसीबी ने अगला सवाल कर दिया कि हैश और वीड अलग-अलग ब्रॉन्ड के सिगरेट कैसे हो सकते हैं? इस पर दीपिका पादुकोण ने कहा, ‘हैश हम पतली सिगरेट को और वीड मोटी सिगरेट कहते हैं।’

‘सिगरेट पीती हूं लेकिन ड्रग्स नहीं लेती’
दीपिका पादुकोण ने एनसीबी को बताया कि वह सिगरेट पीती हैं लेकिन ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं। उन्होंने अपने द्वारा बताए गए कोड वर्ड सही ठहराने के लिए कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में आपसी बातचीत के दौरान लोग बहुत कोड वर्ड का इस्तेमाल करते हैं।

किसी ऐक्ट्रेस को नहीं दिया गया क्लीन चिट
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एनसीबी ने दावा किया है कि दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, श्रद्धा कपूर और रकुलप्रीत सिंह ने एक तरह के बयान दिए हैं। एनसीबी के मुताबिक, आगे की जांच के लिए उन्हें फिर से तलब किया जाएगा। एनसीबी जिन चारों ऐक्ट्रेसेज से पूछताछ की गई थी, उनमें से किसी को भी क्लीन चिट नहीं दी गई है।

28 अक्टूबर 2017 को हुई ड्रग्स चैट की बातचीत इस प्रकार है:

10:03AM (+91-992——-) D(D मतलब दीपिका माना जा रहा है):K।।तुम्हारे पास माल है?

10:05 AM (+91-961——-) ‘K’: मेरे पास है लेकिन घर पर है। मैं बांद्रा में हूँ। मैं अमित से पूछ सकती हूँ अगर आपको चाहिए।

10:07, दीपिका:हाँ!! प्लीज

10:08, K: अमित के पास है, वो इसे ला रहा है।

10:12, दीपिका: हैश न?

10:12, दीपिका: वीड नहीं।

10:14, K: आप कोको किस समय आ रहे हो?

10:15: दीपिका: 11:30/12:00

10:15: दीपिका: शाल किस समय तक है वहाँ?

K: मुझे लगता है कि उसने 11:30 तक कहा है, क्योंकि उसे 12 बजे कहीं और जाना है

खबरें और भी हैं...