दूसरे कोविड टीके के नौ महीने के बाद लगेगा अतिरिक्त टीका

नयी दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने कहा है कि स्वास्थ्यकर्मियों, कोरोना योद्धाओं तथा वरिष्ठ नागरिकों को कोविड के दूसरे टीके के नौ महीने या 39 सप्ताह के बाद प्रीकॉशन डोज- अतिरिक्त टीका दिया जाएगा और बच्चों को को कोवैक्सिन को टीका लगेगा।

मंत्रालय ने सोमवार को अतिरिक्त टीका लगाने के जारी दिशा निर्देशों में कहा कि 10 जनवरी से, स्वास्थ्य कर्मियों, कोरोना योद्धाओं और 60 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए कोविड का अतिरिक्त टीका उपलब्ध होगा। यह टीका उन्हीं व्यक्तियों को लगाया जाएगा जो कोविड के दूसरे टीके लगाने की तिथि से नौ महीने या 39 सप्ताह की अवधि पूरी कर लिए होंगे। कोविड का अतिरिक्त टीका उन्हें उन्हीं वरिष्ठ नागरिकों को उपलब्ध होगा गंभीर बीमारियों से ग्रस्त होंगे और डॉक्टर अतिरिक्त टीका का लगाने की सलाह देगा। इसके अलावा 15 साल से अधिक आयु के बच्चों को तीन जनवरी से कोविड टीका लगायेगा। बच्चों को केवल कोवैक्सिन का टीका उपलब्ध होगा।

मंत्रालय ने कहा है कि ये टीके लेने के लिये कोविन ऐप पर पंजीकरण कराना होगा। यह पंजीकरण ऑनलाइन या कोविड टीका केंद्र पर जाकर किया जा सकेगा। ये टीके सभी को निशुल्क उपलब्ध होगें। मंत्रालय ने कहा है कि वर्ष 2007 और बाद में जन्में को कोविड का अतिरिक्त कोविड टीका उपलब्ध होगा। अतिरिक्त टीके के पात्र लोगों को कोविन ऐप के जरिये संदेश भेजे जायेंगें। ये निर्देश तीन जनवरी से प्रभावी होगें और समय समय पर इनकी समीक्षा की जायगी।

खबरें और भी हैं...