धार्मिक नगरी की ट्रैफिक व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन के आसार

आई जी ने किया शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण

भास्कर समाचार सेवा

मथुरा (वृंदावन)धार्मिक नगरी की ट्रैफिक व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन के आसार है। पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा ने शनिवार को अधीनस्थों के साथ शहर के विभिन्न इलाकों का निरीक्षण किया। गौरतलब है कि तीर्थनगरी में श्रद्धालुओं की आवाजाही लगातार बढ़ रही। बाहर से आने वाले वाहनों के कारण ट्रैफिक सिस्टम पूरी तरह ध्वस्त हो चुका है। जाम से परेशान स्थानीय वाशिन्दों द्वारा कई बार प्रशासन से ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार की मांग की जा चुकी है। शनिवार को पुलिस महानिरीक्षक नचिकेता झा निरीक्षण के लिए वृंदावन पहुंचे। पहले कोतवाली परिसर में एसपी ट्रैफिक हरेंद्र कुमार व सीओ सदर प्रवीण मलिक के साथ ब्लूप्रिंट देखा।उसके बाद अटल्ला चुंगी से विधापीठ चौराहा होते हुए प्रेममन्दिर,परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान श्री झा ने पत्रकारों से बात करने से मना कर दिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें