
खूंटी, (हि.स.)। सदर अस्पताल खूंटी के चिकित्सक डॉ विपिन खलखो पर इलाज के लिए अस्पताल आए एक मरीज के स्वजन के साथ गाली-गलौज करने और मारने की धमकी देने के मामले की जांच बुधवार को एसडीओ अनिकेत सचान के नेतृत्व में गठित जांच कमेटी ने की।
इस दौरान घटना के दिन रविवार की रात अस्पताल में ड्यूटी कर रहे अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से इस मामले की जानकारी ली गई। जांच कमेटी में जिला आपूर्ति पदाधिकारी रंजीता टोप्पो, सिविल सर्जन डॉक्टर अजीत खलखो आदि शामिल थे। सूत्रों के अनुसार घटना वाली रात अस्पताल में मौजूद स्वास्थ्य कर्मियों ने चिकित्सक पर लगे आरोप की पुष्टि की है। एसडीओ ने बताया कि जांच प्रतिवेदन उपायुक्त को सौप जाएगा उसके बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी के अनुसार रविवार की रात 11 बजे माहिल गांव के सुतारन पूर्ति नामक युवक अपनी वृद्ध मां को लेकर अस्पताल पहुंचा था। उसकी मां को सांस लेने में परेशानी हो रही थी। अस्पताल में पहुंचा तो पाया कि चिकित्सक के बैठने वाले कक्ष के एक बेड में डॉक्टर विपिन खलखो आराम से सो रहे हैं। युवक द्वारा उसकी मां का गंभीर अवस्था का हवाला देते हुए डॉक्टर को नींद से जगाने की कोशिश की गई तो डॉक्टर गाली गलौज करने लगे और चप्पल से मारने की बात कहने लगे। नशे में धुत डॉक्टर के इस करतूत का वीडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया और जांच शुरू कराई। इधर मामला प्रकाश में आते ही सिविल सर्जन ने आरोपित डॉक्टर को खूंटी से हटाकर रनिया भेज दिया है। आरोपित डॉक्टर को शोकॉज भी किया गया है।











