
फिल्म पद्मावती का नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में दर्ज हो गया है। संजय लीला भंसाली की इस फिल्म ने तमाम विवादों के बावजूद सफलता के नए रिकॉर्ड बनाए थे। फिल्म के सभी सितारों ने शानदार एक्टिंग की। दर्शकों को खिलजी के रोल में रणवीर सिंह और पद्मावती के किरदार में दीपिका पादुकोण खूब पसंद आए थे।
लेकिन क्या आपको पता हैं की “पद्मावती’ की असली कास्ट ये नहीं थीं जिसे आप देख रहे हैं | आखिर क्यों बदल गयी आखिरी वक्त पर कास्ट चलिए जानते हैं |
ऐश्वर्या राय बच्चन थीं पहली पसंद :

एक खबर के मुताबिक संजय लीला भंसाली ऐश्वर्या राय को रानी “पद्मावती” का किरदार देना चाहते थीं | ऐश्वर्या ने इस से पहले फिल्म “जोधा-अकबर” में जोधा का किरदार निभाया था और उनमे रानी के किरदार को निभाने के लिए जो खूबसूरत चाहिए वो मौजूद हैं | लेकिन भंसाली सलमान खान को राजा रावल रतन सिंह का किरदार देना चाहते थे | ये बात ऐश्वर्या राय बच्चन को नहीं जमी इसलिए उन्होंने साफ़ मना कर दिया |
सलमान खान याने राजा रावल रतन सिंह :

रतन सिंह के किरदार के लिए भंसाली सलमान खान को लेना चाहते थे लेकिन ऐश्वर्या के मना करने के पहले भी सलमान अलाउदीन खिलजी का किरदार करना चाहते थे जो भंसाली को रास नहीं आयी और उन्होंने सलमान को ना कह दिया |
अजय देवगन थे अलाउदीन खिलजी :
ऐश्वर्या और सलमान के बाद अलाउद्दीन खिलजी के किरदार के लिए भंसाली अजय देवगन को लेना चाहते थे लेकिन पहले से अजय के पास काफी फिल्में थीं जिसे वो समय पर पूरा करना चाहते थे क्यूंकि “पद्मावती’ की शूटिंग के लिए काफी समय लगने वाला था | बाद में भंसाली ने रणवीर सिंह को इस किरदार के लिए पसंद कर लिया |















