परिवार के 5 लोगों का मर्डर : सगे भांजे ने पहले मामा-मामी का गला रेता, फिर तीन मासूम बच्चों को बेरहमी से काट डाला

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में सगे भांजे ने शनिवार देर रात अपने मामा-मामी और उनके तीन मासूम बच्चों की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। शुरुआती जांच में घटना के पीछे संपत्ति विवाद बताया जा रहा है। हत्यारोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की पांच टीमों ने कई जगह दबिश दी है और उसके परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, अयोध्या के निसारु गांव में रमेश कुमार और उनका भांजा एक ही मकान में रहते थे। जमीन को लेकर मामा-भांजे के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था। शनिवार की देर रात भांजे ने अपने मामा राकेश कुमार एवं मामी ज्योति का गला रेतकर हत्या कर दी। इसके बाद 4 से 8 साल की उम्र के बीच के उनके तीन बच्चों (एक बेटी और दो बेटे) की धारदार हथियार से गला काट दिया और फिर मौके से फरार हो गए।

पुलिस पर आरोप- घटना के एक घंटे बाद मौके पर पहुंची

सूचना मिलने के लगभग एक घंटे बाद प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन में जुट गए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि पांच लोगों की हत्या का आरोपी भांजा और मामा एक ही मकान में रहते थे। प्रथम दृष्टया संपत्ति का विवाद सामने आया है, गांव वाले यही बता रहे हैं।

https://twitter.com/adgzonelucknow/status/1396252963362902016?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1396252963362902016%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Futtar-pradesh%2Fnews%2F5-people-including-three-people-of-same-family-were-killed-in-ayodhya-land-dispute-was-going-on-between-uncle-and-nephew-128518523.html

डीएम ने दिया पूरे मामले की जांच के आदेश
मौके के लिए रवाना होने से पहले जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जाएगी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच रहे हैं। हर दृष्टिकोण से जांच के बाद कार्रवाई होगी जांच में कोई ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

 

 
 

खबरें और भी हैं...