पहली हीरोइन पर ही फिदा हो गए थे ये 5 एक्टर्स, जानिए पहले प्यार का हुआ क्या हाल!

बॉलीवुड में कुछ अभिनेता है जिनको अपनी पहली अभिनेत्री से प्यार हो गया था. लेकिन वह आज तक अपनी पहली हीरोइन के साथ रिश्ते में ज्यादा समय नही रहा. बॉलीवुड में 5 अभिनेता है जिनका शयद ही किसी को पता होगा.

संजय दत्त

1980 के समय अपने पिता सुनील दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म रॉकी में संजय दत्त ने लीड एक्टर का किरादर निभा कर बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. इस फिल्म में उनकी पहली हीरोइन उस जमाने की खूबसूरत अभिनेत्री टीना मुनीम थी, फिल्म के बाद से यह दोनों एक दूसरे के करीब आ गए थे. दोनों ने शादी करने का भी सोच लिया था. संजय दत्त की बुरी आदतों की वजह से टीना ने उन्हें छोड़ दिया था.

अजय देवगन

बॉलीवुड के अभिनेता अजय देवगन की पहली फिल्म फूल और कांटे थी. लेकिन अजय देवगन ने बॉलीवुड में अपना कदम फिल्म जिगर से रखा था. किसी वजह से यह फिल्म फूल और कांटे के बाद रिलीज की गई थी। जिनकी पहली हीरोइन करिश्मा कपूर थी. उस समय अजय देवगन और करिश्मा बहुत ही ज्यादा सुर्खियों में रहे थे. लेकिन काजोल की जिंदगी में आने के बाद अजय ने करिश्मा से दूर हो गये थे।

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाडी के नाम से मशहूर अक्षय कुमार का नाम कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ चूका है. अक्षय कुमार का नाम बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियां शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन के साथ जुड़ चूका है उनकी पहली हीरोइन फिल्म सुहाग में अभिनेत्री शांति प्रिया कुछ समय तक अक्षय को डेट करती रही। लेकिन उनका यह रिलेशन ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया।

आमिर खान

1980 में रिलीज हुई फिल्म कयामत से कयामत तक से आमिर खान ने लीड एक्टर के तौर पर बॉलीवुड में अपना कदम रखा था. उनके साथ जूही चावला भी थी. उस फिल्म के बाद आमिर और जूही ने सुपरहिट फिल्मों में काम किया। 1990 में इन दोनों की जोड़ी को लोग पसंद करने लग गए थे. आमिर खान की एक मजाक के कारण जूही ने उनका साथ छोड़ दिया था.

रणबीर कपूर

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर के बेटे अभिनेता रणबीर कपूर आज भी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर को लेकर चर्चा में रहे हैं। रणबीर कपूर की पहली फिल्म सावरिया थी और उनके साथ सोनम कपूर ने काम किया था इनका नाम कई सालो तक जुड़ा रहा था. लेकिन कुछ साल डेट करने के बाद इन दोनों का ब्रेअकप हो गया था.

खबरें और भी हैं...