पहले से और खतरनाक है दूसरी कोरोना लहर, दिल्ली में पिछले चार दिन में ही पूरी फरवरी के बराबर केस

नई दिल्ली :  भारत में कोरोना की दूसरी लहर वैक्सीनेशन के बावजूद पहले के मुकाबले ज्यादा तेज है। देश में हाल में सबसे तेज एक लाख नए मामले दर्ज किए गए हैं। पांच दिन पहले एक्टिव केस की संख्या तीन लाख थी और अब यह बढ़कर 4 लाख के पार पहुंच गए हैं। इससे पहले पिछले सात सितंबर के मध्य में जब कोरोना अपने पीक पर था उस समय 6 दिन के भीतर एक्टिव केस 9 लाख से 10 लाख पहुंचे थे। अब देश में रिकवरी रेट 97 प्रतिशत से घटकर 95.28 प्रतिशत पर आ गया है। गुरुवार को 5 महीने बाद एक दिन में करीब 60 हजार नए मामले सामने आए। यह पिछले साल 17 अक्टूबर के बाद 159 दिन में सबसे अधिक है। महाराष्ट्र और गुजरात दोनों ही पिछले साल के अपने पीक से अधिक मामले दर्ज कर चुके हैं।

16 दिसंबर के बाद सबसे अधिक केस

दिल्ली में पिछले चार दिन में ही फरवरी के बराबर कोरोना के नए मामले सामने आ चुके हैं। राजधानी में पिछले चार दिन में 4758 केस सामने आए थे जबकि पूरी फरवरी में 4193 केस आए थे। राजधानी में गुरुवार को कोरोना के 1515 नए मामले सामने आए थे। 16 दिसंबर के बाद एक दिन में नए मामलों की यह संख्या सबसे अधिक है।

​20-25 दिन में पीक पर पहुंच जाएगा

इस बीच एसबीआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगले 20-25 दिनों में कोरोना संक्रमण अपने सेकंड पीक में पहुंच जाएगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना की दूसरी लहर कुल 100 दिनों तक चल सकती है और इस दौरान संक्रमण के कुल मामले करीब 25 लाख पहुंच सकते हैं।

​वैक्सीनेशन बढ़ाने से ही होगा संक्रमण से बचाव

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में स्थानीय स्तर पर पाबंदियां या लॉकडाउन लगाना बेअसर रहा है। संक्रमण से बचने का सबसे कारगार तरीका तेजी से वैक्सिनेशन करना ही है। दुनिया भर के देशों में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर पहली के मुकाबले ज्यादा तेज रही है।

​गुजरात में 25 दिन में कोरोना केस में 359% उछाल

गुजरात में कोरोना के मामलों में पिछले 25 दिन में 359% का उछाल देखने को मिला है। राज्य में गुरुवार को 1961 नए केस सामने आए। अकेले सूरत जिले में 628 और अहमदाबाद में 558 नए कोरोना केस सामने आए हैं। जबकि एक दिन में कोरोना से 7 लोगों की मौत हुई है।