सरकारी नौकरी: यूपी पुलिस में 1329 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, पढ़े पूरी डिटेल 

उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट और प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ ने पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय), पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) और पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के पदों पर सीधी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया। नोटिफिकेशन के तहत कुल 1329 पदों के लिए योग्य कैंडिडेट्स का सिलेक्शन किया जाएगा। इच्छुक कैंडिडेट्स 01 मई से uppbpb.gov.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पदों की संख्या- 1329

पदसंख्या
पुलिस उपनिरीक्षक (गोपनीय)317
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक)644
पुलिस सहायक उपनिरीक्षक (लेखा)358

योग्यता

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स किसी भी विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट होना चाहिए। इसके अलावा कैंडिडेट्स को कम्प्यूटर पर हिन्दी/इंग्लिश टाइपिंग के साथ ही मान्यता प्राप्त संस्था नाइलेट सोसायटी से ओ लेवल कम्प्यूटर परीक्षा पास की हो।

आयु सीमा

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 21 साल से 28 साल तक तय की गई है। ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।

जरूरी तारीखें

  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 01 मई
  • ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख- 31 मई
  • आवेदन शुल्क जमा कराने की आखिरी तारीख- 31 मई
  • आवेदन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख- 31 मई

एप्लीकेशन फीस

इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स को 400 रुपए की एप्लीकेशन फीस जमा करनी होगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

यूपी पुलिस SI, ASI के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स का सिलेक्शन 400 अंकों की ऑनलाइन लिखित परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण के आधार पर किया जाएगा।

ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें