पाकिस्तान का नया प्रॉपगैंडा : विंग कमांडर अभिनंदन का एक और वीडियो की जारी !

नई दिल्ली:  पाकिस्तान (Pakistan) ने शनिवार को विंग कमांडर अभिनंदन (Wing Commander Abhinandan) का एक नया वीडियो जारी किया है. यह वीडियो उस वक्त का है जब अभिनंदन पाकिस्तान में गिरे थे और पाकिस्तानी सेना के सामने अपने अनुभव कैमरे में साझा कर रहे थे. वीडियो में कई जगह कट मालूम पड़ते हैं जो साफ कर रहे है कि पाकिस्तान द्वारा इस वीडियो को जारी करने का मकसद सिर्फ प्रोपेगैंडा है. इस वीडियो में कमांडर दोनों देशों की समानता की बात करते हुए नजर आ रहे हैं. अमन की जरूरत (India Pak Peace) की बात कर रहे हैं. बेशक यह वीडियो उनकी कैपिविटी के दौरान का है लेकिन विंग कमांडर अभिनंदन बिना ख़ौफ़ या डर के अपनी बात कह रहे हैं. एक फौजी के तौर पर वह कह रहे हैं कि उन्हें नहीं पता कि अमन कैसे आए लेकिन अमन आना चाहिए. एक जगह वे कश्मीर को लेकर कह रहे हैं कि न आपको पता है कि वहां क्या हो रहा है न मुझे पता है. ज़ाहिर है पाकिस्तानी क़ैद और दबाव में होते हुए भी उन्होंने सधे शब्दों में अपनी बात की है. 

https://twitter.com/umashankarsingh/status/1365540349901373444?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1365540349901373444%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fkhabar.ndtv.com%2Fnews%2Findia%2Fpakistan-share-wing-commander-abhinandan-new-video-talking-about-india-pak-peace-2379822

इससे पहले भी पाकिस्तान ने विंग कमांडर अभिनंदन का वीडियो जारी किया था जिसमें उन्होंने अपने लड़ाकू विमान के गिरने के बाद की स्थिति और उसके बाद ख़ुद को दिए गए उपचार के बारे में बात की थी. उस वीडियो में अभिनंदन ने पाकिस्तान के लाख दबाव के बावजूद उन्हें कुछ भी बताने से साफ साफ इनकार कर दिया था.

गौरतलब है कि भारतीय वायु सेना के विमानों ने 26 फरवरी 2019 को पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा क्षेत्र के बालाकोट में स्थित जैश ए मोहम्मद के आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया था. यह हवाई कार्रवाई 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद की गई थी. वर्धमान का विमान गिरने से पहले उन्होंने पाकिस्तान के एक एफ-16 विमान को मार गिराया था. पाकिस्तान ने उन्हें एक मार्च को भारत को सौंपा था.