पैराडाइज पब्लिक स्कूल में गरीब बच्चों को बांटी गई किताबें



मैनपुरी- शहर के पैराडाइज पब्लिक स्कूल सोशल डिस्टेन्स को ध्यान में रखते हुए एक कार्यक्रम के बीच शहर के गरीब बच्चों को किताबंे वितरित की र्गइं। कार्यक्रम में मुख्य रुप से सीडीओ ईशा प्रिया और बाल संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा ने भाग लेकर बच्चों को किताबें वितरित की।
कार्यक्रम में सीडीओ ईशा प्रिया ने कहा कि आज कोरोना काल के चलते संकट की घड़ी में पैराडाइज पब्लिक स्कूल की तरफ से गरीब बच्चों को किताबें वितरित करना, यह एक सराहनीय कदम है। कोरोना काल में वैसे भी लोग संकट के दौर से गुजर रहे हंै। ऐसे में उनकी मदद करना एक अच्छी सोच है।
बाल संरक्षण अधिकारी अलका मिश्रा ने कहा कि संकट की घड़ी में गरीब बच्चों की मदद करना पुण्य का काम है। मुफ्त में किताबंे पाकर उनको शिक्षा प्राप्त करने में काफी सहूलियत मिलेगी। किताबों का वितरण करके विद्यालय परिवार ने साबित करके दिखाया है कि विद्यालय संकट के दौर में गरीबों के साथ कंधा से कंधा मिलाकर खड़ा हुआ है।
   विद्यालय प्रबंधक चन्द्रप्रकाश पाण्डेय ने कहा कि हमारा विधालय इस संकट की घड़ी में गरीबों की हर सम्भव मदद कर रहा है और आगे भी गरीबों की मदद करता रहेगा।
     इस मौके पर विद्यालय प्रबंधक चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, प्रधानाचार्या पुष्पलता पाण्डेय, पैरालीड़र सुशील कुमार सहित अध्यापकगण मौजूद रहे।
मैनपुरी से प्रवीण पाण्डेय

खबरें और भी हैं...