
बॉलीवुड में आज से पहले ना जाने कितनी अभिनेत्रियाँ आई हैं और उनमे से कुछ तो अब तक फिल्म इंडस्ट्री में बनी हुई है ,कुछ इस दुनिया को छोड़ कर चली गयी ,तो कुछ ऐसी है जो शादी करके अपना घर बसा लिया और फिल्मो से रिश्ता ही खत्म कर दिया। लेकिन इन सब से थोडा हटके कुछ ऐसी भी अभिनेत्रियाँ भी है जो पिछले कुछ साल पहले कई सारी हिट फिल्मो में नजर आई लेकिन कुछ ही फिल्मो के बाद जैसे वो गायब ही हो गयी और बॉलीवुड की इस ग्लैमर की दुनिया को छोड़ ये आज साध्वी बन चुकी है |
आज हम आपको ऐसी ही कुछ अभिनेत्रियों के बारे में जानकारी देने वाले हैं जो बॉलीवुड को अलविदा कह साध्वी का जीवन स्वीकार कर लिया है
तनुश्री दत्ता

जी हां, वही तनुश्री दत्ता जो हाल ही में मीटू कैंपेन की वजह से काफी खबरों में रहीं. इनकी पहचान बॉलीवुड की एक बोल्ड अदाकारा के रूप में जानी जाती थी हालांकि बॉलीवुड में इन्होने कम ही फिल्में की हैं | उससे पहले 2003 में मुंबई में इन्होंने फेमिना मिस इंडिया का खिताब भी जीता था | लेकिन कुछ ही समय में तनुश्री फिल्मों से दूर जाकर अध्यात्म जीवन जीने लगी. जी हाँ….मुंबई लौटकर नाना पाटेकर पर इल्जाम लगाने से पहले तनुश्री काफी दिन तक अमेरिका में साध्वी की जिंदगी जीती रहीं हैं.
बरखा मदान

इन्होने कई फिल्मो में काम किया है लेकिन इसके बाद बरखा की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया कि जिसके बाद उन्हें फिल्मों में काम मिलना बंद हो गया जिसकी वजह से अपना घर छोड़कर 2012 में साध्वी बन गई|कभी ग्लैमर इंडस्ट्री की चमक-धमक में रहने वाली बरखा की अलमारी में अब मात्र दो जोड़ी कपड़े और एक जोड़ी चप्पल ही मिलेगी. जहां तक उनकी संपत्ति की बात है तो वे अपने पास एक मोबाइल और एक लैपटॉप ही रखती हैं. उन्हें अक्सर धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश में मेडिटेशन करते या फिर बौद्ध गया के तारा चिल्ड्रेन प्रोजेक्ट में HIV ग्रस्त बच्चों की सेवा करते देखा जा सकता है.
ममता कुलकर्णी

90 के दशक में बॉलीवुड इंडस्ट्री में सेक्स सिंबल के तौर पर मशहूर रहीं एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी अब जोगन बन चुकी हैं करण अर्जुन’ और ‘बाजी’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं ग्लैमरस ममता पिछले एक दशक से लाइमलाइट से गायब रहीं जिसके बद बाद ममता की जिंदगी में एक ऐसा मोड़ आया जिसके बाद उन्होंने आध्यात्म जीवन जीना चुन लिया. उन्होंने आध्यात्म पर एक किताब लिखी है, जिसका नाम है- ‘ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन योगिनी














