
जैसे-जैसे बॉलीवुड में नयी फ़िल्में आतीं रहतीं हैं वैसे-वैसे बॉलीवुड में सितारों के नए रिलेशन बनते हैं. अपने पार्टनर को छोड़ना या तलाक देना बॉलीवुड में ये आम बात होती जा रही. तो बात करते हैं उन बॉलीवुड सितारों के बारे में जिन्होंने बॉलीवुड में फेमस होते ही छोड़ दिया अपने पार्टनर को.
रणबीर कपूर और अवंतिका मालिक (Ranbir Kapoor and Avantika Malik)
फिल्म सवारियां से डेब्यू करने से पहले अभिनेता रणबीर अवंतिका मालिक के प्यार में थे. खबर यहाँ तक थी अवंतिका जिस सीरियल में काम करतीं थीं रणबीर उस सेट पर जाया करते थे. बाद में अवंतिका ने इमरान खान से शादी कर ली और रणबीर भी काफी खुश नज़र आते हैं.
दीपिका पादुकोण और निहार पांड्या (Deepika Padukone and Nihaar Pandya)
जी हाँ, दीपिका पादुकोण अपने मॉडलिंग के दिनों में अभिनेता निहार पांड्या के साथ रिलेशन में थीं. पर जैसे-जैसे दीपिका को बॉलीवुड में फिल्म मिलने लगीं वैसे-वैसे उनकी और निहार में दूरियां बढ़तीं गयीं. अगर अब की बात करें तो निहार और मुक्ति मोहन की शादी हो गई है.
प्रियंका चोपड़ा और असीम मर्चेंट (Priyanka Chopra and Aseem Merchant)
बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका असीम मर्चेंट को डेट कर रहीं थीं, उस समय दोनों काफी सुर्ख़ियों में रहा करते थे, खबर ये भी थी की प्रियंका चोपड़ा ने मिस वर्ल्ड बन्ने के बाद असीम से ब्रेकअप कर लिया था.
अनुष्का शर्मा और जोहेब यूसुफ (Anushka Sharma and Zoheb Yusuf)
अपने मॉडलिंग दिनों के दौरान अनुष्का जोहेब युसूफ को डेट कर रहीं थीं. जब अनुष्का को बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के साथ काम करने का मौका मिला उन्होंने जोहेब यूसुफ से ब्रेकअप कर लिया.
ऐश्वर्या राय और राजीव मूल्चंद्नी (Aishwarya Rai and Rajeev Mulchandani)
वैसे तो ऐश्वर्या हमेशा से अपने रिश्तों को लेकर बॉलीवुड में काफी सुर्ख़ियों में रहा करतीं थीं. आपको बता दें अपने मॉडलिंग के दिनों के दौरान ऐश्वर्या राजीव को डेट कर रहीं थी. पर फ़िल्में मिलने के बाद ऐश्वर्या ने उनसे ब्रेकअप कर लिया.














