बसंत पंचमी पर मां सरस्वती को लगाएं ये भोग, हर कष्ट से मिलेगा छुटकारा, जीवन में आएंगी खुशियां

नई दिल्ली,(ईएमएस)। ज्ञान, सुर और विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा-अर्चना बसंत पंचमी के दिन की जाती है। इसी दिन मां सरस्वती का अवतरण हुआ था। हिंदू धर्म में ज्ञान, बुद्धि और कला की देवी मां सरस्वती का विशेष महत्व है। बसंत पंचमी मां सरस्वती को समर्पित है। पंचांग के अनुसार यह हर साल माघ मास की पंचमी तिथि को मनाई जाती है। यह पर्व ऋतुराज बसंत के आगमन का सूचक हैं। इस साल दिनांक 14 फरवरी को बसंत पंचमी है। अब ऐसे में इस दिन मां सरस्वती को पूजा के दौरान क्या भोग लगाना शुभ माना जाता है। आज हम इसी के बारे में बताएंगे। बसंत पंचमी के दिन माँ सरस्वती को पीले रंग का भोग लगाना शुभ माना जाता है। बेसन के लड्डू को अक्सर पूजा में चढ़ाया जाता है। बेसन से बने इन लड्डुओं को शुभ माना जाता है और इसलिए इसे मां सरस्वती की पूजा में भी रखा जाता है।

हिंदू मान्यता के अनुसार मां सरस्वती को बूंदी का प्रसाद बहुत पसंद है। इसके रंग के कारण इसे जूपिटर ग्रह से जोड़ा जाता है। ऐसा माना जाता है कि अगर आप गुरु को खुश को करना चाहते हैं और मां सरस्वती का आशीर्वाद पाना चाहते हैं तो आपको बूंदी का प्रसाद जरूर चढ़ाना चाहिए। वहीं माता सरस्वती को केसर हलवा भोग लगाएं। पूजा में केसर का विशेष महत्व है। पारंपरिक रूप से हलवा भोग के रूप में अर्पित किया जाता है। ऐसा कहा जाता है कि भोग लगाने से मां सरस्वती व्यक्ति के सभी दुख दुर हो सकती है और शुभ परिणाम की प्राप्ति भी हो सकती है। अगर आपके बच्चों के करियर में किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न हो रही है, तो मां सरस्वती को मालपुए का भोग लगाएं। साथ ही जिन बच्चों का मन पढ़ाई में नहीं लगता है और एकाग्रता नहीं होती है, तो मां सरस्वती की पूजा विशेष रूप से करें और उन्हें मालपुए का भोग लगाएं। इससे मानसिक विकास हो सकता है और मानसिक शांति की भी प्राप्ति हो सकती है। वहीं मां सरस्वती को राजभोग भी चढ़ाएं। इससे मां सरस्वती की कृपा आपके ऊपर हमेशा बनी रहेगी और आपके कार्यक्षेत्र में भी खूब यश और लाभ ‎मिलेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें