
बहेड़ी। (विक्रम सिंह) पानी की जरूरत को पूरा करने के लिए बहेड़ी के गांव खमरिया में बहगुल नदी पर बांध परियोजना प्रस्ताव पारित किया गया है। वही बांध की राह में आ रही बाधाओं को दूर करने के लिए प्रतिनिधियों ने उच्च स्तरीय कमेटी गठित करते हुए खमरिया गांव में पश्चिमी नदी पर बांध परियोजना के प्रस्ताव को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया।
प्रतिनिधि सरदार जेल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बहेड़ी से कताई मिल जाने वाले मार्ग से लेकर हर्रपुर होकर जो कि कई गांव से निकलकर रुद्रपुर से उत्तराखंड मार्ग तक जाने वाले मार्ग का नव निर्माण के लिए प्रस्ताव पारित कर दिया गया है। वही उन्होंने किसानों के हित में जानकारी देते हुए बताया कि जिन किसानों को अपनी धान की पराली से प्यार है उसे खेत में ना जलाकर बल्कि उसे खेत में सड़ा गला दें जिससे वह खेत के लिए फायदेमंद रहे। वही बैठक में सरदार जेल सिंह, अतर सिंह राठौर, गुरविंदर सिंह, धाकड़ लाल, ओंकार, मुख्त्यार सिंह, मंगल सिंह, कृपाल चिंतामणि, गुरप्रीत,यशपाल, डॉक्टर चंद्रपाल समेत अन्य मौजूद रहे।










