
-पूर्व में भी एनडीपीएस में जा चुका है जेल
बिजनौर । धामपुर पुलिस ने तीन लाख की स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस गिरफ्त में आया अभियुक्त पूर्व में भी एनडीपीएस में जेल जा चुका है।
पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह के निर्देष पर धामपुर पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया हुआ है। इसी के अंतर्गत धामपुर के थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह द्वारा गठित टीम ने बुधवार को षातिर अपराधी खूब सिंह पुत्र विजयपाल सैनी निवासी मोहल्ला चम्पादेवी मन्दिर कस्बा धामपुर को चम्पा देवी मन्दिर के निकट स्थित दूध की डेरी से गिरफ्तार कर लिया। तलाषी के दौरान उसके पास सो 30 ग्राम स्मैक बरामद हुई। बरामद स्मैक की कीमती अन्तर्राश्ट्रीय बाजार में करीब 3 लाख रुपये है।
पूछताछ के दौरान खूब सिहं ने बताया कि वह गैर जनपद से स्मैक लाकर जनपद में विक्रय कर अपना खर्चा चलाता है। पुलिस के अनुसार खूब सिंह सैनी के विरुद्ध थाना धामपुर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वह लगभग पौने तीन माह पूर्व भी एनडीपीएस में जेल जा चुका है और हाल ही में जेल से छूट कर आया था। जेल से आने के बाद उसने पुनः स्मैक बेचने का कार्य षुरू कर दिया। खूब सिंह को गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिश्ठ उपनिरीक्षक चंद्रवीर सिंह, उपनिरीक्षक राकेष कुमार, कांस्टेबल परनील यादव व निर्मल प्रताप षामिल है।










