
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के कमला नेहरू अस्पताल में दर्दनाक हादसा होने की खबर सामने आई है। अस्पताल के चाइल्ड वार्ड में आग लगने से 4 बच्चों की मौत हुई है। सीएम शिवराज सिंह चौहान CM Shivraj Singh Chauhan ) ने दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है। सीएम ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। वहीं बच्चों के परिजनों पर अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
चारों ओर चीख-पुकर के बीच बचाओ-बचाओ की आवाजें
आग लगने के बाद से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। बच्चों के परिजन अस्पताल में इधर-उधर भागते नजर आए। चोरों ओर केवल चीख-पुकार के साथ बचाओ-बचाओं की आवाजें आ रही थी। सूचना मिलने पर फायरकर्मियों मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।