
भोपाल (हि.स.)। राजधानी में बिजली कंपनी द्वारा मंगलवार को अलग-अलग क्षेत्रों में मेंटेनेंस का काम किया जाएगा। इसके चलते कुछ इलाकों में छह घंटे, तो कहीं आठ घंटे तक बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
बिजली कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार मंगलवार को सुबह नौ बजे से दो शिफ्टों में मेंटेनेंस का काम किया जा रहा है। इस कारण कुछ इलाकों में दोपहर तीन बजे तक और कुछ में शाम पांच बजे तक बिजली की सप्लाई नहीं होगी।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार खानूगांव, कोहेफिजा, झंडा चौक, शिविका इन्क्लेव, सिद्धी विनायक दानापानी, अभिरुचि, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, नगर निगम वॉटर पंप, नेहरू नगर, कोलार कॉलोनी, शांति नगर, महाबली नगर, सांईनाथ कॉलोनी एवं आसपास के इलाकों में दोपहर 3 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। वहीं गेहूंखेड़ा, कोलार कॉलोनी, शांतिनगर एवं आसपास के इलाकों में शाम पांच बजे तक मेंटेनेंस का काम किया जाएगा, जिसके चलते बिजली सप्लाई बंद रहेगी।














