भोलेनाथ को भूलकर भी ना चढ़ाएं ये 4 चीजें, वरना हो जाएंगे नाराज

भगवान शिव की भक्ति के सबसे विशेष दिन यानि महाशिवरात्रि को अगर सच्चे मन से उनकी पूजा कि जाए तो सभी कष्टों से मुक्ति मिलती है। कहते हैं इनकी अराधना करने से और नियमित रूप से शिवलिंग पर जल चढ़ाने से मोक्ष की प्राप्ति होती है। भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए क्या-क्या चीजें चढ़ानी चाहिए, ये तो सभी को पता है। आज हम आपको बता रहे हैं वो 4 चीजें, जो भूलकर भी शिव को पूजते वक्त नहीं चढ़ानी चाहिए।

शिव का जलाभिषेक करने से उनका आर्शीवाद मिलता है लेकिन कभी भी नारियल पानी से उनका अभिषेक नहीं करना चाहिए। मान्यता है कि नारियल को लक्ष्मी का स्वरूप माना जाता है।

शिव को लाल रंग के फूल ना चढ़ाएं। हो सके तो उन्हें नीले या पीले रंग के फूल अर्पित करें। कनेल और अपराजिता के फूल चढ़ाएं।

देवी को अक्सर रोली और कुमकुम चढ़ाया जाता है, लेकिन शिव को ये चीजें कभी नहीं चढ़ानी चाहिए। कुमकुम से शिव का टीका ना करें।

हल्दी का धार्मिक कार्यों में काफी महत्व है लेकिन शिव को हल्दी चढ़ाना वर्जित है।

खबरें और भी हैं...