मणिपुर में स्थिति तनावपूर्ण, चारों तरफ जले घर और गाड़ियां, सड़कों पर पड़ी लाशें !

  • हिंसा के बाद सेना व असम राइफल्स के जवान तैनात

मणिपुर (ईएमएस)। अरुणाचल प्रदेश के मणिपुर में बीते कुछ दिनों से स्थिति तनावपूर्ण है। 3 मई को आदिवासियों के आंदोलन के दौरान राज्य के कई इलाके हिंसा की चपेट में आ गए हैं। स्थिति नियंत्रित करने के लिए सेना और असम राइफल्स को तैनात किया गया है। यह हिंसाग्रस्त इलाके की तस्वीरें हैं। सड़कों पर जगह-जगह गाड़ियों को आग के हवाले किया गया है। यहां के निवासी खौफ में हैं। मौतों का आकड़ा अभी उपलब्ध नहीं है, लेकिन सेना के मोर्चा संभालने के बाद स्थिति पर काबू पाने की पूरी कोशिश की जा रही है। यह तस्वीर सिर्फ एक नहीं है, हिंसा के बाद मणिपुर में ऐसे कई मकान धुओं में मिल गए हैं। मकान में रह रहे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हिंसा में कई दुकानों और घरों में तोड़फोड़ के साथ ही आगजनी की गई।

कई इलाकों में कुकी आदिवासियों के घरों में तोड़फोड़ की गई। इंफाल घाटी में कुछ पूजा स्थलों को भी आग के हवाले कर दिया गया। मणिपुर सरकार ने शूट एट साइट का ऑर्डर जारी कर रखा है। अब तक 9 हजार लोगों को अलग-अलग गांवों से विस्थापित कर दिया गया है। हिंसा को रोकने के लिए सेना और असम राइफल्स की 55 टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें