
-अब तक 15 आरोपियों को पुलिस कर चुकी है इस मामले में गिरफ्तार
-2494 मोबाइल और बिक्री के 37 लाख 92 हजार रूपये हुए हैं बरामद
-37 लाख 92 हजार रूपये, 791 मोबाइल बरामद
मथुरा। मोबाइल फोन से भरी कैन्टर लूट के मास्टर माइंड को गिरफ्तार कर मथुरा पुलिस ने बडी कामयाबी हासिल की है। मुख्य आरोपी की निशांनदेही पर 791 मोबाइल फोन एवं लूटे हुए मोबाइलों की विक्री के 37 लाख 92 हजार रूपये भी बरामद किए हैं। पुलिस की ओर से इसे बडी बरामदगी माना जा रहा है। इस मामले में अब तकं कुल 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिनके कब्जे 2494 मोबाइल फोन जिनकी कीमती करीब 2,49,40000 ( दो करोड उनंचास लाख चालीस हजार रूपये) व लूटे मोबाइल विक्री के 37,92,000 रूपये (सैतीस लाख बयानवे हजार रूपये) नकद बरामद किये जा चुके है।
पांच अक्टूबर को चालक मुनीष यादव कैन्टर संख्या एचआर 55 एजे 6562 में युन्ताई इन्टरनेशनल सप्लाई चौन प्राइवेट लिमिटेड कासना ग्रेटर नोयडा ओपो कम्पनी के 899 बक्शे प्रत्येक वक्शे में 10 मोवाइल फोन यानी कुल 8,990 मोवाइल लोड कराकर फिलिप कार्ड इण्डिया प्राइवेट लिमिटेड बैगलौर कर्नाटका के लिये रवाना हुआ था। उसी दिन समय करीब 10.30 बजे जब चालक कैन्टर लेकर ग्वालियर वाईपास पहुँचा वहाँ पर खडे दो व्यक्तियों ने उससे लिफ्ट मांगी। चालक उन दोनों व्यक्तियो को गाडी रोककर कैन्टर में बैठाकर बैंगलौर के लिये चल दिया था। जैसे ही चालक कैन्टर लेकर बबीना टोल क्रॉस कर मध्यप्रदेश बार्डर पर पहुँचा तो गाडी में बिठाये गये व्यक्तियों ने गाडी से उतरने की कह कर गाडी रूकवायी और चालक के साथ मारपीट कर उसे नशीला पदार्थ पिलाकर मोवाइल भरी मेरी कैन्टर गाडी को लूट ले गये थे। जिसके सम्बन्ध में मोवाइल कम्पनी के मैनेजर सचिन मानव पुत्र अभेराम निवासी दयाल पार्क सागरपुर थाना सागरपुर दिल्ली की लिखित तहरीर के आधार पर धारा 394, 328 आईपीसी के तहत दो अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ दर्ज कराया गया था। मामले की विवेचना वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यवीर सिंह को सौंपी गई। मंगलवार को मुज्जी उर्फ मुजाहिद पुत्र अशरूद्दीन निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ जिला मथुरा तथा अशरूद्दीन पुत्र शरीफ खां निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ जिला मथुरा को भरतपुर जाने वाले रोड पर पुल से गिरफ्तार कर लिया गया। मुज्जी की निशान देही पर उसकी दुकान ग्राम विशम्भरा से 791 मोवाइल फोन व मोवाइल विक्री के 37,92,0000 रूपये बरामद कर लिए गए।
गिरफ्तार करने वाली टीम में अवधेश प्रताप सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना फरह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यवीर सिंह थाना फरह जो मामले की विवेचना कर रहे हैं। निरीक्षक शाहनजर प्रभारी स्वाट टीम, उप निरीक्षक धीरज गौतम प्रभारी एसओजी टीम, उप निरीक्षक सोनू कुमार सर्विलान्स प्रभारी, उप निरीक्षक नीरज सिंह भाटी चौकी प्रभारी रैपुराजाट, उप निरीक्षक कृष्णस्वरूपपाल चौकी प्रभारी टोल फरह, उप निरीक्षक योगेश कुमार चौकी प्रभारी दीन दयाल धाम फरह आदि थे।
कब हुई किसकी गिरफ्तारी
-27 नवम्बरः को रोनी उर्फ रोहित पुत्र सतवीर निवासी फतेहपुर थाना बिलासपुर जिला नूंह मेवात हरियाणा,,. केवल पुत्र राजेन्द्र कुमार निवासी नैनवाल थाना मानेसर जिला गुरुग्राम हरियाणा, राकेश कुमार यादव पुत्र गंगाराम निवासी खवासपुर थाना फरुखनगर जिला गुरुग्राम हरियाणा, गौरव बंसल पुत्र बीरेन्द्र कुमार निवासी अनाज मण्डी मैन रोड़ कस्बा व थाना तावड़ू जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर 47 लूटे हुये मोबाइल बरामद किए गए थे।
-31 अक्टूबरः सलीम पुत्र महमूद निवासी गुड़ावली थाना उटावर बहिन जिला पलवल हरियाणा, नदीम पुत्र हाजर खान निवासी सबरस थाना तावड़ू जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लूटे हुये 45 मोबाइल बरामद किए थे।ऽ
-02 अक्टूबरः लुकमान पुत्र आशू निवासी शिकारपुर थाना तावडू जिला नूह मेवात हरियाणा, साद (सैद) पुत्र असरुद्दीन निवासी डिडहारा थाना तावडू जिला नूह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर 21 लूटे हुये मोबाइल बरामद किए थे।
-04 नवम्बरः समीर खान पुत्र मुनीर खान निवासी बुराका थाना तावड़ू जिला नूह मेवात हरियाणा, अजमत पुत्र नसरुद्दीन निवासी सिकरावा थाना पिनगवा जिला नूह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 62 लूटे हुये मोबाइल बरामद किए।
ऽ
-04 नवम्बरः इसी दिन राहुल उर्फ आमिर पुत्र तैयब निवासी विशम्भरा थाना शेरगढ, शाहिद सरपंच पुत्र मुवीन निवासी रहपुआ थाना पिनगवां जिला नूंह मेवात हरियाणा, अजरूद्दी उर्फ अज्जू पुत्र नसरूद्दीन निवासी सिकरावा थाना पिनगवां जनपद नूंह मेवात को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1528 लूटे हुये मोबाइल बरामद कर जेल भेजा जा चुका है।










