मध्य प्रदेश में कोरोना का खतरा अभी टला नहीं ! छोटे जिलों में मिल रहे केस, यहाँ देखे ताजा अपडेट

New Delhi, Aug 07 (ANI): A health worker in personal protective equipment (PPE) collects a sample using a swab from a girl at a local health centre to conduct tests for the coronavirus disease (COVID-19), amid the spread of the disease at Ajmeri Gate area, in Delhi on Friday. (ANI Photo)

मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. पिछले 24 घंटे में जिले में 10 नए केस मिले हैं. छोटे जिलों में केस मिलने से अब सरकार की चिंता भी बढ़ गई है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है. पॉजिटिव मरीजों की संख्या जरूर थोड़ी कम आ रही है, लेकिन छोटे जिलों में संक्रमण की वापसी देखी जा रही है. प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 10 नए कोरोना के केस मिले हैं. मंगलवार को इंदौर में 4, भोपाल में 3, जबकि जबलपुर, राजगढ़ और रतलाम में एक-एक मरीज मिला. इसी के साथ अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 7,91,980 हो गई है. प्रदेश का पॉजिटिविटी रेट 0.01 फीसदी पहुंच गया है. वहीं मंगलवार को प्रदेश में 36,474 लोगों का वैक्सीनेशन किया गया. 

छोटे जिलों में मिल रहे कोरोना केस

कोरोना संक्रमण के नए मामले छोटे जिलों में मिलने से सरकार की टेंशन अब बढ़ गई है. मध्य प्रदेश में पिछले एक हफ्ते में सबसे ज्यादा 22 केस दमोह में मिले. भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर को छोड़कर अब होशंगाबाद, सागर, धार, छतरपुर, टीकमगढ़, राजगढ़, रीवा, सिवनी, मंदसौर, कटनी, डिंडौरी, खरगोन, विदिशा और बड़वानी में भी केस सामने आने लगे हैं.

पिछले सात दिन में मिले कोरोना केस

दिनांककोरोना के नए केसइन जिलों में मिले कोरोना के नए संक्रमित
4/8/2128बुधवार को दमोह में 15, सागर में 7, इंदौर में 1, भोपाल में 2, जबलपुर में 2, राजगढ़ में 1 मरीज मिले.
5/8/2111गुरुवार को सागर में 4, भोपाल, छतरपुर, डिंडौरी, होशंगाबाद, इंदौर, कटनी और सिवनी में एक-एक मरीज मिले हैं.
6/8/2118शुक्रवार को इंदौर में 4, दमोह और धार में 3-3, जबलपुर और भोपाल में 2-2, सागर, छतरपुर, ग्वालियर और होशंगाबाद में एक-एक मरीज मिले हैं.
7/8/2113शनिवार को दमोह में 3, जबलपुर में 3, इंदौर में 2, टीकमगढ़, भोपाल, मंदसौर और राजगढ़ में एक-एक मरीज मिले हैं.
8/8/2110रविवार को भोपाल में कोरोना के सबसे ज्यादा 3 केस सामने आये, जबकि जबलपुर-इंदौर में 2-2, दमोह, खरगौन और विदिशा में 1-1 पॉजिटिव केस आए हैं.
9/8/2110सोमवार को भोपाल में 3, इंदौर, जबलपुर और सागर में 2 और बड़वानी में कोरोना का मरीज मिला.
10/8/2110मंगलवार को इंदौर में 4, भोपाल में 3, जबकि जबलपुर, राजगढ़ और रतलाम में एक-एक मरीज मिले.

तीसरी लहर का सता रहा संकट

प्रदेश में कोरोना के मामले भले ही कम मिल रहे हो, लेकिन संक्रमण की जद में अलग-अलग जिले आने से चिंता बढ़ते जा रही है. प्रदेश में पिछले 7 दिनों में 18 जिलों में संक्रमण के नए मामले सामने आए है. सबसे ज्यादा संक्रमित दमोह में 22, इंदौर में 16, भोपाल में 15, जबलपुर में 12 और होशंगाबाद में 9 कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं. इसके अलावा सागर में 7, धार में 3, छतरपुर, टीकमगढ़ में 2-2, राजगढ़ में 3 और सिवनी, मंदसौर, ग्वालियर, कटनी, डिंडौरी, रतलाम, खरगौन, विदिशा में 1-1 मामला मिला. 

जागरूकता अभियान होगा तेज

सरकार अब तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए जागरूकता अभियान तेज करने की तैयारी कर रही है। इसमें लोगों को कोविड प्रोटोकाॅल का पालन करने और वैक्सीनेशन कराने प्रेरित करने पर फोकस किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है, सरकार का टेस्टिंग पर फोकस है। प्रदेश में 70 हजार से ज्यादा प्रतिदिन टेस्टिंग की जा रही है, इसलिए नए मामले सामने आ रहे हैं।

खबरें और भी हैं...